
इंदौर। इंदौर (Indore) के कानड़िया थाना क्षेत्र (Kanadia police station area) की एक पान दुकान (Paan Shop) पर हथियारबंद बदमाशों ने जानलेवा हमला किया और पेट्रोल (Petrol) डालकर आग (Fire) लगा दी, पुलिस ने दुकान संचालक की शिकायत पर दो बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल दीपक चौरसिया कनाडिया स्थित शराब दुकान के पास पान की दुकान चलाता है जिसका पास की ही वाइन शॉप में काम करने वाले दो लड़कों करण और उसके साथियों से विवाद चल रहा था। देर रात दोनों युवक दुकान पहुंचे और पेट्रोल से भरी बोतल फेंकते हुए एक जलती हुई तिल्ली भी डाल गए, जिससे आग फैल गई और दुकान पूरी तरह धू-धू कर जल उठी।
दुकान के अंदर उस समय दुकानदार दीपक मौजूद थे, लेकिन वह पलक झपकते ही पीछे स्थित छोटे दरवाजे से भागकर अपनी जान बचा पाए। घटना स्थानीय लोगों के सामने अचानक हुई और कुछ देर के लिए इलाके में अफरा तफरी फैल गई। आग इतने तेज़ी से फैली कि दुकान का पूरा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन पास खड़ी बाइकें और अन्य सामान भी चपेट में आ गए। दुकानदार दीपक का आरोप है कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है, क्योंकि पहले भी कुछ युवक दुकान को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर चुके हैं। दीपक ने बताया कि उसने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दी है, जिसमें आरोपियों को पेट्रोल भरी बोतलें फेंकते हुए दिखाया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार दो प्रमुख संदिग्धों की पहचान की गई है और उनकी धरपकड़ के प्रयास जारी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved