
विजयनगर क्षेत्र में 9 बजे के स्लॉट वाले युवा पहुंचे
इंदौर। लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और जब वे टीकाकरण केन्द्रों (Vaccination Centers) पर पहुंच रहे हैं तो वहां उन्हें कोई नहीं मिल रहा है। आज सुबह विजयनगर स्थित एक टीकाकरण केन्द्र पर न तो वैक्सीन पहुंची और न ही वहां जवाबदार स्टाफ नजर आया। लोग करीब 1 घंटे तक इंतजार करते रहे, उसके बाद स्टाफ आया और फिर वैक्सीनेशन (Vaccination) शुरू हुआ।

विजयनगर क्षेत्र में होटल मेरिएट (Hotel Marriott) के पास किरार समाज की धर्मशाला में वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Centers) बनाया गया है। इस सेंटर में आज सुबह से 18 साल की उम्र से अधिक के लोगों का टीकाकरण होना था, जिसके लिए लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद तय स्लॉट में पहुंचे लोगों को टीकाकरण केन्द्र पर कोई नजर नहीं आया। अपनी बेटी को टीका लगवाने आए नीरज मिश्रा ने वहां पूछताछ की तो एक लडक़ा बैठा मिला। उसने कहा कि थोड़ी देर में स्टाफ आने वाला है। इसी दौरान भीड़ बढ़ती गई और लोग अपने समय के हिसाब से यहां आने लगे। 10 बजे यहां स्टाफ पहुंचा और टीकाकरण की शुरुआत की। पहला टीका 10 बजकर 2 मिनट पर लगाया गया, जबकि 9 बजे से ही वैक्सीनेशन शुरू होना था। एक से डेढ़ घंटे तक लोग यहां खड़े रहे और परेशान होते रहे। बताया जा रहा है कि कल भी यहां टीकाकरण किया गया था, लेकिन शाम को कुछ लोग बच गए थे, जिन्हें आज सुबह बुलाया गया था, जिससे यहां भीड़ और बढ़ गई।
18+ के 54 तो 45+ वालों के लिए 73 केन्द्र
आज हो रहे कोरोना वैक्सीनेशन (Vaccination) के लिए शहर में बड़ी संख्या में टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें शहरी क्षेत्र में 18 प्लस से अधिक उम्र वालों के लिए 54 केन्द्र बने हैं, जहां कोविशील्ड वैक्सीन (Vaccine) लगाई जा रही है तो 45 प्लस वाले लोगों के लिए 73 केन्द्र हैं जहां कोविशील्ड और कोवैक्सीन के पहले और दूसरे डोज लगाए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 45 प्लस वालों के लिए 17 केन्द्र बनाए गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved