img-fluid

INDORE : कबाड़ में पड़ी लकडिय़ों से बनाई कलाकृतियां, एबी रोड के लैफ्ट टर्न और चौराहे सजाए

November 15, 2021

वेस्ट से बेस्ट में भी आगे बढ़ रहा है इन्दौर
उद्यानों के बाद अब सडक़ों के हिस्से संवारने का जिम्मा उठाया
इन्दौर। नगर निगम (Municipal Corporation) में कई एनजीओ (NGO) की टीमें कमाल के काम कर रही हैं। पहले बगीचों (Gardens) को कबाड़े से संवारा गया और अब फुटपाथ (Footpath) और लैफ्ट टर्न (Left Turn) को बेकार पड़ी लकडिय़ों (wood)  से आकृति देकर संवारने का सिलासला एबी रोड के कई हिस्सों से शुरू किया गया है।


संगम नगर(Sangam Nagar), पंचम की फेल पल्हर नगर (Palhar Nagar) सैफी नगर किला मैदान शेखर नगर, विश्राम बाग उद्यान सहित कई स्थानों पर कबाड़ में पड़े टायर ट्यूब को अलग-अलग रूप देकर उन्हें उद्यानों में सजाया गया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। यह सिलसिला अभी भी कई उद्यानों में चल रहा है। कुछ दिन पहले निगम ने कबाड़ा से बनी वस्तुओं की गांधी हाल की प्रदर्शनी लगाई थी, जिसमें कई एनजीओ की टीमों ने कबाड़ (Junk) से बने उत्पादों को बेचकर लाखों की कमाई भी की थी।


ट्रेंचिंग ग्राउंड जाकर ढूंढती है टीमें काम की वस्तुएं
एनजीओ की टीमें निगम के लिए काम करने के दौरान सबसे पहले अलग अलग स्थानो पर पड़े भंगारों के साथ-साथ विभिन्न सामग्रियों को देखने पहुंचती है और फिर अपने काम की चीजें वहां से निकालकर उसे अपने हिसाब से अलग-अलग रूप देने की तैयारी में जुट जाते हैं। कुछ दिनों पहले टीम के द्वारा ट्रेंचिंग ग्राउंड (Trenching Ground) और झोनलों पर पड़ी पुरानी लकडिय़ों (wood)  को इकट्ठा किया गया और उनकी अलग अलग कलाकृतियां (Artifacts) बना दी गई।

Share:

  • मोटोरोला जल्‍द लेकर आ रही नई दमदार स्‍मार्टवाच, देखें किन खूबियों से होगी लैस

    Mon Nov 15 , 2021
    नई दिल्ली। इलेक्ट्रानिक्स निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) जल्द ही अपनी नई स्मार्टवॉच, Moto Watch 100 लॉन्च कर सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से इस डिवाइस को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है और इसकी रिलीज देत के बारे में भी पता नहीं लग पाया है लेकिन लीक्स और रूमर्स का तो यही कहना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved