img-fluid

इन्दौर : अतिक्रमण का सर्वे करने गए अधिकारियों पर हमला

November 17, 2021


औद्योगिक निगम की जमीन पर शराब का अड्डा पकड़ा तो बौखलाए गुंडे…
इंदौर। प्रदीप मिश्रा
औद्योगिक क्षेत्र (Industrial area) में अवैध कब्जों (illegal occupation) का सर्वे (survey) करने गए दो अधिकारियों पर अतिक्रमणकारियों ( encroachers) ने तब जानलेवा हमला कर दिया, जब उन्होंने अपनी जमीन पर अवैध शराब (illegal liquor) के कारोबार को पकड़ा। हमले में दोनों अधिकारियों के सिर फट गए और हाथों में फ्रैक्चर हुआ है। घटना के बाद अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और हमलावरों की खोज की जा रही है।
औद्योगिक विकास निगम के सहायक यंत्री परविंद्र सिंह (Industrial Development Corporation’s assistant engineer Parvinder Singh) और फील्ड असिस्टेंट अनिल पांडे (Assistant Anil Pandey) पीथमपुर के सेक्टर एक में निगम की भूमि पर कब्जा कर बनाई गई अवैध झुग्गी-झोपड़ी व अतिक्रमण स्थलों का सर्वे करने गए थे । उन्हें वहां कुछ युवक अवैध शराब (illegal liquor) बेचते दिखे। अधिकारियों ने रोक-टोक की तो वहां मौजूद अवैध शराब के कारोबारी मारपीट पर उतर आए। इसी बीच दो युवकों ने अधिकारियों के सिर पर सब्बलनुमा रॉड से पीछे से हमला कर दिया। इसमें दोनों के सिर फूट गए, जबकि हाथों में फ्रैक्चर हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही दोनों अधिकारियों को इलाज के लिए बॉम्बे अस्पताल पहुंचाया गया।


सिर पर टांके बांह की हड्डी टूटी दोनों हमलावर गिरफ्तार
इलाज के दौरान सहायक यंत्री सिंह को सिर पर 9 टांके, वहीं फील्ड असिस्टेंट पांडे के सिर पर 4 टांके लगाए गए हैं। इसके अलावा डाक्टर ने सिंह व पांडे के हाथ में फ्रैक्चर बताया है। सिंह के बांह की हड्डी टूट जाने के कारण उनका ऑपरेशन करना पड़ा है। पुलिस ने बताया कि दोनों हमलावर आरोपियों गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें में से एक का नाम सोनू पाठक तो दूसरे का राहुल मिश्रा है। दोनों का पुराना आपराधिक रिकार्ड है। यह औद्योगिक क्षेत्र में सालों से अवैध कब्जा कर अवैध शराब (illegal liquor) बेचने का काम करते आ रहे हंै।

Share:

  • भागीरथपुरा में सिरफिरों ने दुकान जलाई

    Wed Nov 17 , 2021
    लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के पास देर रात हुई घटना, नशेडिय़ों पर शक इंदौर।  भागीरथपुरा क्षेत्र (Bhagirathpura area) स्थित एमआर-4 (MR-4) पर देर रात किन्हीं सिरफिरों ने एक दुकान (shop) में आग लगा दी। पुलिस (Police)  को आशंका है कि नशेडिय़ों (drug addicts) ने इस वारदात को अंजाम दिया होगा। क्षेत्र में नशेड़ी पूर्व में भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved