
इंदौर। कांग्रेस (Congress) की राजनीति (Politics) में उस समय हलचल तेज हो गई, जब सोशल मीडिया (Social media) पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह (Digvijay Singh) को अपशब्द कहने वाला कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे (Chintu Chouksey) का ऑडियो वायरल होने लगा। इस पर चौकसे ने कहा कि यह ऑडियो फर्जी है, जो एआई की मदद से बनाया गया है। हम इस बारे में पुलिस में शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेंगे।
जब विधायक पुत्र एकलव्यसिंह गौड़ के कहने पर सीतलामाता बाजार के व्यापारियों द्वारा मुस्लिम कर्मचारियों को निकालने की पहल की जा रही थी तो उस समय दिग्विजयसिंह ने इसका विरोध किया था। वे सीतलामाता बाजार में इन कर्मचारियों से मिलने के लिए भी पहुंचे थे। दिग्विजयसिंह के इस कदम का शहर कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में चिंटू चौकसे ने विरोध किया था और कहा था कि बड़े नेताओं को इस तरह से इंदौर आकर चाहे जब चाहे जो नहीं करना चाहिए। साथ ही उन्होंने ऐलान किया था कि यदि किसी बड़े नेता को इंदौर आना है तो उसे पहले शहर कांग्रेस को सूचित करना होगा। यदि कहीं कार्यक्रम में जाना है तो उसके लिए शहर कांग्रेस की सहमति लेना होगी। कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति में किसी समय दिग्विजयसिंह के समर्थक के रूप में पहचाने जाने वाले चौकसे के इस कदम को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के इशारे पर उठाया गया कदम माना गया था। इस घटनाक्रम के बाद हाल ही में इंदिराजी की पुण्यतिथि के दिन दिग्विजयसिंह इंदौर में ही थे, पर शहर कांग्रेस द्वारा उन्हें इंदिरा प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए नहीं बुलाया गया। ऐसे में इंदिरा प्रतिमा का कांग्रेस का कार्यक्रम हो जाने के बाद दिग्विजयसिंह ने वहां जाकर माल्यार्पण किया। इन दो घटनाओं से स्पष्ट हो गया था कि इंदौर शहर कांग्रेस और दिग्विजयसिंह के बीच तनातनी हो गई है। इस तनातनी के बीच आज सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें चौकसे को दिग्विजयसिंह के बारे में अपशब्द कहते हुए बताया जा रहा है। इस बारे में चौकसे से बात की गई तो उनका कहना था कि यह ऑडियो पूरी तरह फर्जी है। दिग्विजयसिंह हमारे नेता हैं और उनके बारे में हम कभी ऐसे शब्द नहीं कह सकते। यह ऑडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है। इस बारे में हम पुलिस में शिकायत कर ऑडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।