
इंदौर। कल से प्रदेश (MP) में हेलमेट (Helmets) जागरूकता को लेकर अभियान शुरू कर कर दिया गया है। हेलमेट के साथ ही यातायात नियमों (traffic rules) के पालन के लिए 15 दिन विशेष अभियान (Special Operations) चलाया जाना है, जिसके बाद इनका पालन करवाने के लिए सख्ती की जाएगी। कल इसी कड़ी में इंदौर में यातायात पुलिस ने हेलमेट जागरूकता के लिए बाइक रैली का आयोजन किया।
6 नवंबर से इस तरह की व्यवस्था के निर्देश
चेकिंग पॉइंट पर पर्याप्त संख्या में स्टॉपर रखे जाएं, ताकि हेलमेट न पहनने वालों को प्रभावी ढंग से रोका जा सके।
चेकिंग करने वाली यातायात पुलिस बॉडी वॉर्न और वेब कैमरा के साथ मौजूद रहे, ताकि की जा रही कार्रवाई की रिकॉर्डिंग कर सकें। इससे पारदर्शिता रहेगी।
कार्रवाई पीओएस मशीन से की जाएगी।
नियमित रूप से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की जानकारी परिवहन विभाग को लाइसेंस अमान्य के लिए प्रस्ताव भेजे जाएंगे।
चेकिंग के दौरान यदि बिना हेलमेट के वाहन चालक को बिना कार्रवाई छोड़ा जाता है तो इसके लिए उक्त पुलिसकर्मी जिम्मेदार होगा।
हर दिन की कार्रवाई गूगल शीट के जरिए पीटीआरआई को भेजी जाए।
चेकिंग टीम को डीसीपी/एसीपी ट्रैफिक के जरिए समय-समय पर वाहन दुर्घटनाओं के दृष्टिगत अलग-अलग पॉइंट्स पर तैनात करवाया जाएगा।
अधिकारियों ने चलाई बाइक
कल शाम पलासिया से इसी के तहत यातायात पुलिस ने हेलमेट बाइक रैली निकाली, जिसमें खुद प्रभारी डीसीपी यातायात आनंद कलादगी, एडिशनल डीसीपी पश्चिम संतोषकुमार कौल, एडिशनल डीसीपी पूर्व नरेश अन्नोटिया, एसीपी जोन 2 मनोजकुमार खत्री और थाना प्रभारी, निरीक्षक से लेकर सूबेदार और आरक्षक शामिल हुए। बाइक रैली पलासिया से निकलकर रीगल होते हुए राजबाड़ा पहुंची और फिर पलासिया लौटी। बैनर, पोस्टर से दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों से नियमपालन करने की अपील की गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved