img-fluid

इंदौर: एक करोड़ का सोना लेकर बंगाली कारीगर हुए फरार, पुलिस नें शुरू की जांच

November 24, 2025

इंदौर। इंदौर (Indore) के सराफा बाजार (bullion market) में एक प्रतिष्ठित ज्वेलर्स के यहां काम करने वाले सात बंगाली कारीगर तकरीबन एक करोड़ रुपये कीमत का सोना लेकर रहस्यमय तरीके से फरार हो गए। घटना सामने आते ही पुलिस व व्यापारी दोनों सकते में आ गए हैं, और अब पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

सराफा थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ज्वेलर्स ने इन कारीगरों को पिछले कई दिनों से विभिन्न डिज़ाइन के गहने तैयार करने के लिए सोना दिया था, लेकिन रविवार देर रात सभी आरोपी कारीगर दुकान बंद करके गायब हो गए। सोमवार सुबह जब दुकान खोली गई तो अंदर ना कारीगर थे और ना ही सोना। पूरे ताले सही-सलामत थे, जिससे साफ है कि यह पूरी योजना बड़ी चालाकी से बनाई गई थी।दुकानदार ने तुरंत पुलिस को शिकायत दर्ज कराई।


प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी कारीगर अपने मोबाइल फोन भी बंद कर चुके हैं और घटना के बाद सीधे मुंबई या पश्चिम बंगाल की ओर भागने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने उनके आधार, मोबाइल डिटेल और शहर की सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।इस हाई-प्रोफाइल चोरी ने सराफा बाजार में हड़कंप मचा दिया है। व्यापारी संघ ने इसे संगठित गिरोह की साजिश बताते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पुलिस टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी है।

Share:

  • बॉलीवुड के 'ही मैन' धर्मेंद्र का ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार के बीच खास रिश्ता था

    Mon Nov 24 , 2025
    मुंबई । बॉलीवुड के ‘ही मैन’ धर्मेंद्र (Bollywood’s ‘He Man’ Dharmendra) का ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार के बीच (With tragedy king Dilip Kumar) खास रिश्ता था (Shared Special Bond) । फिल्म इंडस्ट्री के ‘ही मैन’ धर्मेंद्र चले गए, पर छोड़ गए सैकड़ों फिल्में, अनगिनत यादें और कुछ ऐसे किस्से जिन्हें आने वाली पीढ़ियां भी मुस्कुराते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved