
70 से अधिक रहवासी बीमार, पानी के सैंपल लिए गए, स्वास्थ्य व पीएचई की टीमें तैनात
इंदौर। भागीरथपुरा (hagirathpura) क्षेत्र में अचानक सामने आए स्वास्थ्य संकट (health crisis) को गंभीरता से लेते हुए महापौर (Mayor) पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava) ने क्षेत्र का दौरा कर प्रभावित रहवासियों से मुलाकात की और उनकी कुशल-क्षेम जानी।
महापौर ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला बैक्टीरियल इन्फेक्शन का प्रतीत होता है, जिसके कारण क्षेत्र में कई लोगों को उल्टी-दस्त एवं लूज मोशन की शिकायत हुई है।
दौरे के दौरान जल कार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा ‘बबलू’, स्थानीय पार्षद कमल वाघेला एवं पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी ओर नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने घर-घर जाकर रहवासियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। महापौर ने बताया कि आज सुबह जल आपूर्ति के सभी सैंपल लिए गए हैं। रहवासियों के अनुसार, यह संक्रमण गुरुवार और शुक्रवार के दौरान फैलना शुरू हुआ।
महापौर ने नागरिकों से एहतियात बरतने की अपील करते हुए कहा कि सभी लोग उबला हुआ या गर्म पानी ही पिएं। साथ ही पीएचई विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं मलेरिया विभाग की टीमें क्षेत्र में तैनात कर दी गई हैं। जिन स्थानों पर ड्रेनेज का पानी पेयजल में मिलने की आशंका है, वहां अधिकारियों को तत्काल निरीक्षण कर आवश्यक सुधार कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया गया है कि सभी मरीजों को सर्वोत्तम उपचार उपलब्ध कराया जाए। स्वास्थ्य विभाग की एक विशेष टीम भी अलग से तैनात की गई है, ताकि किसी भी रहवासी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर तत्काल उपचार मिल सके। महापौर ने भरोसा दिलाया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और नागरिकों के स्वास्थ्य ki सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved