img-fluid

इंदौर-भिवानी स्पेशल ट्रेन का आखिरी फेरा आज

June 30, 2023

  • चल पड़ी थी इंदौर-भिवानी स्पेशल ट्रेन, फिर भी नहीं बढ़ाई अवधि

इंदौर (Indore)। इंदौर-भिवानी स्पेशल के बीच सप्ताह में तीन दिन चलाई जा रही समर स्पेशल ट्रेन 30 जून को आखिरी फेरा लगाएगी। इसके बाद यह ट्रेन बंद कर दी जाएगी, क्योंकि अब तक इसके फेरों के विस्तार के कोई दिशानिर्देश पश्चिम रेलवे के मुंबई मुख्यालय से नहीं आए हैं। विचित्र बात यह है कि पहले यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलाई गई थी। फिर अच्छे ट्रैफिक के कारण इसे सप्ताह में तीन दिन चलाया जाने लगा। इसके बावजूद इसके फेरों में वृद्धि नहीं की गई।

खुद स्थानीय अफसरों को उम्मीद थी कि इंदौर-भिवानी स्पेशल ट्रेन को अगस्त या सितंबर तक चलाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इंदौर-भिवानी स्पेशल ट्रेन को प्रस्तावित इंदौर-अजमेर-जयपुर त्रिसाप्ताहिक ट्रेन के टाइम टेबल और दिनों के अनुसार चलाया गया है। तब जानकार भी मान रहे थे कि क्योंकि भविष्य में इंदौर-जयपुर के बीच नई ट्रेन स्थायी ट्रेन चलना ही है, तो रेलवे अब यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उसी रूट पर चल रही भिवानी स्पेशल को बंद नहीं करेगा। 30 जून को इंदौर से भिवानी की ओर जाने वाली स्पेशल ट्रेन (09325) की तीनों श्रेणियों में वेटिंग है।


आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुक्रवार सुबह स्लीपर में 99, थर्ड एसी में 37 और सेकंड एसी में 14 वेटिंग दर्शाई जा रही थी। ट्रेन का टाइम टेबल भी लोगों को रास आ रहा है, क्योंकि यह ट्रेन रात 7.20 बजे इंदौर से चलकर अगले दिन दोपहर 1.05 बजे भिवानी पहुंचती है। इसी तरह वापसी में 1 जुलाई को भिवानी से रवाना होने वाली भिवानी-इंदौर स्पेशल ट्रेन (09326) की स्लीपर श्रेणी में 182 बर्थ उपलब्ध हैं, थर्ड एसी में वेटिंग और सेकंड एसी में आरएसी लग गया है। यह ट्रेन भिवानी से 1 जुलाई की दोपहर 2.50 बजे चलकर 2 जुलाई को सुबह 8.30 बजे इंदौर आ जाएगी।

पुणे, कटरा, पटना की बुकिंग शुरू
रेलवे ने इंदौर से चलने वाली इंदौर-पुणे, इंदौर-कटरा और महू-इंदौर-पटना साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेनों के फेरे में विस्तार के बाद उनके रिजर्वेशन शुरू कर दिए हैं। महू-पटना ट्रेन अब इंदौर से 25 अगस्त तक, इंदौर-कटरा स्पेशल 30 अगस्त और इंदौर-पुणे स्पेशल 31 अगस्त तक चलाई जाएगी।

Share:

  • इंदौर-अकोला हाईवे प्रोजेक्ट में बढ़ सकती है एक और सुरंग

    Fri Jun 30 , 2023
    बलवाड़ा के पास रेल ओवरब्रिज या सुरंग बनाने पर हो रहा विचार-मंथन इंदौर (Indore)। निर्माणाधीन इंदौर-अकोला फोर लेन नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट में एक और सुरंग का इजाफा हो सकता है। यह सुरंग बलवाड़ा रेलवे स्टेशन के आसपास बनाने पर विचार हो रहा है। हालांकि, दूसरे विकल्प के रूप में रेल ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved