
इंदौर: हाईकोर्ट तिराहे (High Court Square) पर चक्काजाम और प्रदर्शन के दौरान मारपीट सहित शासकीय काम में बाधा डालने के मामले में अब तक तुकोगंज पुलिस (Tukoganj Police) ने तीन केस दर्ज किए है। वही करीब 200 वकीलों की भीड़ को आरोपी भी बनाया है। इसके बाद वकीलों (Lawyers) ने आज सुबह जिला कोर्ट (District Court) में बैठक रखी है। बैठक की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो भारी पुलिस बल मौके पर जमा हो गया और कुछ बल जिला कोर्ट तो कुछ पुलिस बल हाईकोर्ट की ओर भी पहुंचा।
बताया जा रहा है कि जिला कोर्ट में इस मामले में एक बैठक रखने का मैसेज सोशल मिडिया के विभिन्न ग्रुपों पर चला। सभवत: बैठक में वकील आगे की रणनीति तय करेंगे कि इस मामले में आगे किस प्रकार का आंदोलन किया जाए। इसकी भनक पुलिस को लगी तो आसपास के 8 से 10 थानों के पुलिस बल को रीगल पर बुला लिया गया। पुलिस बल के साथ वाटर केनन गाड़ी सहित अन्य तैयारियां थी। मौके पर बड़े पुलिस अधिकारी भी पहुंचे है। वे बल को समझाइश देते हुए नजर आए। पुलिस को यह भी शंका है कि बैठक के बाद कही रीगल पर वकील प्रदर्शन न करने पहुंच जाए। इसके बाद पुलिस बल जिला और हाईकोर्ट की ओर पहुंचा। जिला कोर्ट में पहले से मौजूद वकीलों से पुलिस वालों ने बातचीत भी की।
मारपीट और झूमाझपटी की तीन वीडियो आए सामने
हाईकोर्ट तिराहे पर हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस की 100 डायल के ड्राइवर से मारपीट सहित एक अन्य एक्टिवा सवार से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके अलावा प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झूमाझपटी और पुलिस को दौड़ाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ पुलिसकर्मी और अधिकारी सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर भी विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved