
इंदौर। इंदौर (Indore) में एक भाजपा पार्षद के पति (BJP councilor’s husband) की थाने में पिटाई की गई जिसका विडिओ वायरल हो रहा है। पिटाई करने वाले सफाईकर्मी (sweeper) ही है, जिनका आरोप है कि पार्षद के पति ने एक महिला सफाईकर्मी के साथ दुर्व्यवहार (misbehavior) किया था। मामला राऊ नगर पालिका (Rau Municipality) का है। वार्ड क्रमांक 13 की भाजपा पार्षद के पति संदीप चौहान (Sandeep Chauhan) के खिलाफ सफाईकर्मियों के एक समूह ने शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत के बाद पुलिस ने समझौते के लिए पार्षद के पति को बुलवा लिया। आरोप-प्रत्यारोप शुरू हुए और भड़के हुए सफाईकर्मियों ने आव देखा न ताव, चौहान की पिटाई शुरू कर दी। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। राऊ पुलिस थाने के निरीक्षक नरेंद्र सिंह रघुवंशी ने इस मामले की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि संदीप चौहान के खिलाफ कुछ लोग शिकायत करने आए थे। जब हमने चौहान को बुलवाया तो विवाद बढ़ गया। इस पर कुछ लोगों ने चौहान की पिटाई कर दी। दोनों पक्षों को अलग-अलग कर मामला शांत कराया गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved