img-fluid

अगस्त के आखिरी सप्ताह में होगा इंदौर भाजपा की कार्यकारिणी पर विचार

August 20, 2025

इंदौर। जल्द ही इंदौर भाजपा को नई कार्यकारिणी मिलने वाली है। अगस्त के अंतिम सप्ताह में इसका फैसला हो जाएगा। कल से भोपाल में जिलों से आए लिफाफे पर्यवेक्षकों द्वारा खोले जाएंगे और उसके बाद जिस नाम पर विरोधाभास या कोई संशय होगा, उसको लेकर वरिष्ठ नेताओं और जिलाध्यक्ष से राय ली जाएगी। सभी सूची जिलास्तर पर ही खोली जाएगी। इस बार पूरा मामला प्रदेश अध्यक्ष के हाथ में होने के कारण कोई नेता यह भी पता नहीं कर रहा है कि सूची में किसे शामिल किया जा रहा है और किसे नहीं।

पहले प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के साथ विधायक मिलकर कार्यकाािरणी घोषित कर देते थे। इसको लेकर कई बार विरोध की स्थिति बन जाती थी और विधायक अपने समर्थकों को सूची में शामिल करने में सफल हो जाते थे, लेकिन इस बार भाजपा के सभी जिलों में भोपाल से ही कार्यकारिणी घोषित की जाना है। इसको लेकर पर्यवेक्षकों ने सबकी राय ले ली है और अब भोपाल में कल से सूची के लिफाफे खोलने की प्रक्रिया शुरू होना है। इसमें पहले कार्यकारिणी, एल्डरमैन और निगम-मंडल के नामों की छंटनी होगी। उसके बाद सबकी सूची अलग-अलग बनाई जाएगी। इस सूची पर पहले प्रदेश स्तर पर विचार होगा और उसके बाद उसके बाद उनकी छंटनी कर सूची पर संबंधित जिलों के वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श किया जाएगा।


किसी नाम पर अगर कोई गड़बड़ है या विरोध है तो उस नाम पर विचार किया जाएगा। इसके लिए जिलाध्यक्षों को भी बुलाया जाएगा और उनसे बात की जाएगी। एल्डरमैन के मामले में विधायकों से राय ली जाएगी और निगम-मंडल के मामले सीधे प्रदेश स्तर पर ही तय होंगे। सूत्रों के अनुसार इंदौर का नंबर 25 अगस्त के आसपास आ सकता है या फिर कल से खुलने वाले लिफाफे में इंदौर और भोपाल जैसे शहर को पहली बार में लिया जा सकता है। इसके बाद दूसरे शहरों का नंबर आएगा। भोपाल के नेताओं की माने तो इस माह के अंत तक कार्यकारिणी घोषित कर दी जाएगी। प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर अलग से विचार किया जाएगा।

Share:

  • दोपहर से रात तक 3 इंच से ज्यादा बारिश, इंदौर में रात से फुहारों का दौर

    Wed Aug 20 , 2025
    – कल पश्चिम में झमाझम, मध्य और पूर्व में कम वर्षा – पिछले 7 दिनों में 6.5 इंच बारिश – आज मध्यम बारिश की उम्मीद इंदौर। शहर पर पिछले कुछ दिनों से बादल मेहरबान नजर आ रहे हैं। कल शहर के पूर्वी क्षेत्र में दोपहर से रात के बीच 3 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हुई, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved