
इंदौर। इंदौर (Indore) के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र (Annapurna Police Station Area) का रहने वाला एक फोटो ग्राफी (Photography) करने वाला युवक (Person) पिछले तीन दिनों से लापता (Missing) था, जिसका शव सिमरोल थाना क्षेत्र के जंगलों मिला था। जिसका खुलासा करते हुए पुलिस (Police) ने हत्या (Murder) करने वाले मृतक के चचेरे भाई सहित तीन आरोपियों (Three Accused) को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
View this post on Instagram
दरअसल इंदौर के अन्नपूर्ण थाना क्षेत्र का रहने वाला अमित पाल पिछली 1और 2 तारीख की दरमियानी रात से लापता हो गया था, जिसकी लाश सिमरोल क्षेत्र के जंगलों में मिलने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस द्वारा मोबाइल कॉल डिटेल निकालने पर पता चला कि 1 तारीख की रात को मृतक अमित पाल के चाचा के लड़के का फोन आया था, कि जन्म दिन की पार्टी में चलना है उसके बाद से ही अमित पाल का मोबाइल बंद हो गया। उसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच की तो पता चला मृतक अमित पाल का चचेरा भाई जयेश द्वारा अपने दो साथियों के साथ मिलकर अमित की गला घोंटने के बाद पत्थरों से सर कुचल कर हत्या कर दी थी। वही पकड़ा गया आरोपी जयेश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि एक लड़की है जो अमित के घर पर मुंह बोली बहन बनकर रहती थी।
मगर जयेश को शक था कि लड़की अमित की मुंह बोली बहन नहीं है। अमित और लड़की के अवैध संबंध है, अमित का चचेरा भाई जयेश भी लड़की से एक तरफा प्यार करता था मगर लड़की द्वारा मना कर दिया गया था। उसी दौरान चचेरे भाई ने अमित पाल को जन्मदिन की पार्टी का बहाना बना कर आशा पूरा फारेस्ट एरिया में बुला कर अमित का गला दबा कर हत्या कर दी, उसके बाद पत्थरों से सर कुचल कर नाले में फेंक दिया था। एक लड़की के पीछे भाई ने भाई की हत्या कर दी वही बड़ी बात यह रही कि अमित और जयेश दोनों भाई लड़की से प्यार करते थे, मगर लड़की को कुछ भी नहीं मालूम था, कि दोनों मुझसे प्यार करते है बहरहाल पुलिस ने जयेश और गणेश के साथ एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved