
देर रात पितृ पर्वत के सामने हुआ हादसा, दोनों की मौत
इंदौर। बरात (wedding procession) से लौट रहे दो सगे भाइयों (Brothers) की सडक़ हादसे में मौत हो गई। देर रात को वे गांव जा रहे थे, तभी अंधगति से दौड़ रहे डंपर (dumper) ने चपेट में ले लिया।
पोल से टकराई कार… चालक की मौत
रात को एक अन्य सडक़ हादसे में कार चालक की मौत हो गई। उसकी पहचान रेस्टोरेंट के हेड के रूप में हुई है। लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि घटना एमआर-11 पर देर रात हुई। मनीष पिता रवींद्र निवासी बायपास क्षेत्र के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। मनीष रात करीब 2 बजे होटल शेरेटन से कार में सवार होकर घर जा रहा था। बीच रास्ते में गोल्डन लिव होटल के सामने उसकी कार बिजली के पोल से जा टकराई। गंभीर चोटें लगने के चलते मनीष की मौत हो गई। वह मूल रूप से बिहार के छपरा का रहने वाला था और यहां बेटे व पत्नी के साथ रहता था। यह बात सामने आ रही है कि करीब सात माह पहले ही मनीष इंदौर आकर नौकरी करने लगा था। वह जिस होटल में नौकरी करता था, उस होटल में रात को इवेंट पार्टी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved