
इंदौर। इंदौर-बुधनी रेल लाइन के लिए किसानों को पर्याप्त मुआवजा दिए बगैर उनकी जमीन का अधिग्रहण किए जाने के विरोध में किसानों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। भूख हड़ताल पर बैठे किसानों में से तीन किसानों की कल तबीयत बिगड़ गई।
किसान नेता हंसराज मंडलोई ने बताया कि देश के कृषि मंत्री चौहान के संसदीय क्षेत्र विदिशा के विधानसभा क्षेत्र खातेगांव के कलवार गांव में किसान भूख हड़ताल कर रहे हैं। इंदौर-नेमावर रोड पर आने वाले इस गांव में इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन के प्रभावित किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले 10 दिनों से अनशन कर रहे हैं।
कल अनशन के नौवे दिन भूख हड़ताल पर बैठे तीन किसानों की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। इसके बाद भी सरकार की ओर से किसानों की फिक्र नहीं की गई है। भूख हड़ताल पर बैठे हुए किसान रवि मीणा ने कहा कि हम लगातार कई सालों से धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन कर रहे हैं। दो साल पहले ही हमने पंजाब की तर्ज पर लगातार 8 महीने तक भूख हड़ताल एवं आंदोलन किया था। हमारी मांग है कि कलवार घाट से धनतालाब घाट तक रेलवे लाइन का रूट परिवर्तन करते हुए उसे सरकारी एवं वन भूमि में से निकाला जाए। जिस प्रकार से इंदौर जिले में आउटर रिंग रोड पश्चिम की गाइडलाइन बढ़ाकर किसानों को मुआवजा दिया गया है, इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन के प्रभावित गांवों की भी गाइडलाइन बढ़ा कर बाजार मूल्य से चार गुना मुआवजा दिया जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved