img-fluid

इंदौर: बिल्ली ने 294, चूहों ने 211, बंदरों ने 60 को आवारा कुत्तों ने इंदौर में 30 दिन में 3997 को काटा

October 08, 2025

इंदौर। शहर (Indore) से लेकर तहसील, कस्बे और गांवों तक आवारा कुत्तों (dogs) का आतंक हमेशा की तरह लगातार जारी है। पिछले माह सितम्बर के 30 दिनों में फिर 3 हजार 997 लोगों को काटा (bitten) है । इसके अलावा बिल्ली, चूहे, बंदरों सहित अन्य जीव-जंतु और कीड़ों ने लोगों को अपना शिकार बनाया है। इस बार पहली बार स्वास्थ्य विभाग ने इंदौर जिले के आंकड़े दिए हैं।

डाक्टर आशुतोष शर्मा ने बताया कि पिछले महीने सितम्बर में हुकुमचंद पॉली क्लिनिक लाल अस्पताल में 3 हजार 997 लोगों को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाए गए। इन्हें आवारा कुत्तों ने काटा था। आवारा कुत्तों के अलावा और अन्य पीडि़तों को भी टिटनेस और एंटी इंफेक्शन और एंटी रैबीज के इंजेक्शन लगाए गए। उनमे 294 ऐसे पीडि़त थे, जिन्हें बिल्ली ने , 211 को चूहों ने, 60 को बन्दर ने और 29 को अन्य जीव-जंतुओं ने काटा था।


यह सिर्फ एक ही सरकारी लाल अस्पताल हुकुमचंद क्लिनिक के आंकड़े हैं
सितम्बर माह के पिछले 30 दिनों में कुल मिलाकर 4 हजार 591 से ज्यादा लोग आवारा कुत्ते, बिल्ली, चूहे सहित अन्य जीव-जंतु और जानवरों के काटने से घायल हुए। इसमें आवारा कुत्तों से पीडि़तों की संख्या है 3997। डाक्टर शर्मा का कहना है, यह उन पीडि़तों के आंकड़े हैं, जो सिर्फ लाल अस्पताल हुकुमचंद क्लिनिक में ही एंटी रैबीज वैक्सीन या एंटी इंफेक्शन इंजेक्शन लगवाने आए हैं। बाकी अन्य सरकारी अस्पतालों के आंकड़े अलग हैं। लाल अस्पताल के डॉक्टर शर्मा के अनुसार जहां सितम्बर माह में डॉग बाइट के 3 हजार 997 पीडि़त सामने आए हैं। सीएमएचओ डाक्टर माधव हसानी ने बताया कि सितम्बर माह में 4 हजार 587 लोग आवारा कुत्तों के हमले की चपेट में आए हैं।

इस साल 6 माह में कुत्तों ने 29 हजार से ज्यादा लोगों को काटा
सीएमएचओ डाक्टर हसानी के अनुसार इस साल इंदौर जिले में वित्तीय वर्ष 2025 में 1 अप्रैल से लेकर 30 सितम्बर तक मतलब 6 माह में 29 हजार 575 लोग आवारा कुत्तों के गुस्से का शिकार बने हैं।

जीव-जंतु पीडि़त
डॉग 3997
बिल्ली 294
चूहे 211
बंदर 60
अन्य जीव 29
कुल 4591

30 दिनों में कुल मिलाकर 4 हजार 500 से ज्यादा लोग कुत्ते, बिल्ली, बन्दर, चूहे सहित अन्य जीव-जंतु, जानवरों के गुस्से का शिकार बने।

Share:

  • इंदौर में कांग्रेस को मजबूत बनाने का अभियान, 230 विधानसभा क्षेत्रों में 237 पर्यवेक्षक बनाकर कांग्रेस ने शुरू की तैयारी

    Wed Oct 8 , 2025
    इंदौर के विधानसभा पांच में प्रदेश में सबसे ज्यादा तीन पर्यवेक्षक बनाए… इंदौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश के 230 विधानसभा क्षेत्रों में 237 पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। इसमें पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा पर्यवेक्षक इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 में बनाए गए हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved