
इंदौर। स्वच्छ उत्सव के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा अभियान (Service Fortnight Campaign) के तहत आज नेहरू पार्क परिसर में नगर निगम इंदौर द्वारा विशेष कार्यक्रम ओपन एयर केनवास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, शहर के वरिष्ठ कलाकार, बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं एनजीओ प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के दौरान एनजीओ टीम द्वारा श्रृंखला बनाकर “स्वच्छता ही सेवा 25 (एसएचएस 25)” का जीवंत प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया। साथ ही कलाकारों एवं विद्यार्थियों ने खुले आसमान के नीचे विशाल केनवास पर स्वच्छता के संदेशों को उकेरा। इस दौरान आयुक्त दिलीप कुमार यादव एवं अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया ने भी स्वयं चित्रकारी कर स्वच्छता का संदेश दिया और उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
आयुक्त यादव ने इस अवसर पर कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के आह्वान पर दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाड़ा अभियान पूरे देशभर में संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में इंदौर नगर निगम द्वारा विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
आज का ओपन एयर केनवास कार्यक्रम भी इसी श्रृंखला का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसमें कलाकारों व विद्यार्थियों ने स्वच्छता को रचनात्मक अभिव्यक्ति दी। उन्होंने बताया कि जिला एवं निगम प्रशासन के माध्यम से दिनांक 21 सितंबर को प्रातः काल राजीव गांधी प्रतिमा से भवरकुआं चौराहा तक स्वच्छ उत्सव के अंतर्गत स्वच्छता संदेश के साथ मैराथन का आयोजन किया जाएगा
उन्होंने कहा कि इंदौर देश में लगातार स्वच्छता में सिरमौर बना हुआ है और यह केवल नगर निगम के प्रयासों से नहीं बल्कि शहरवासियों की सक्रिय भागीदारी से संभव हुआ है। सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत नगर निगम का उद्देश्य जन-जन तक स्वच्छता का संदेश पहुँचाना और सभी को इस अभियान से जोड़ना है। इस अवसर पर नगर निगम अधिकारियों, कलाकारों, विद्यार्थियों एवं एनजीओ प्रतिनिधियों ने स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved