
इज्तिमाई निकाह के हुए आयोजन… जरूरतमंदों में सामान भी बंटा
इंदौर। मुस्लिम बहुल (Muslim areas) इलाकों में कल देर रात से रौनक है कि आज पैगंबर-ए-इस्लाम मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम (Prophet of Islam Muhammad Sallallahu Alaihi Wasallam) की पैदाइश को जश्न के रूप में मनाया जा रहा है। सुबह कई मुस्लिम इलाकों में जश्ने ईद मिलादुन्नबी (Eid Miladunnabi) के जुलूस निकले। कई संस्थाओं ने जरूरतमंदों के लिए आयोजन किए। मुस्लिम समाज का हर वर्ग जुलूस में उत्साह और उमंग के साथ सरकार की आमद मरहबा के नारे बुलंद करते हुए शामिल हुआ।
सुबह पहला जुलूस फजर की नमाज के बाद जामा मस्जिद से निकला, जो बजरिया होते हुए बड़वाली चौकी पहुंचा। हजारों की संख्या में मुस्लिम समाजजन इसमें इस्लामिक झंडे लेकर शामिल हुए और नारे बुलंद किए। चंदन नगर, आजाद नगर, रानीपुरा, खजराना से भी जुलूस निकले, जिसमें हजारों समाजजनों ने शामिल होकर अपने नबी की पैदाइश के दिन का जश्न मनाया। जहां-जहां जुलूस निकले वहां जुलूस मार्ग पर कई मंच भी लगे, जहां से जुलूस पर फूल बरसाए गए तो जुलूस में शामिल सभी लोगों को पानी, शरबत, मिठाई दी गई। बड़े जुलूस मार्ग पर पुलिस और यातायात का सैकड़ों का बल अलसुबह से तैनात रहा। दो बड़े पर्वों को देखते हुए आरएएफ की टुकड़ी भी इंदौर पहुंची है। बड़वाली चौकी वाले जुलूस के दौरान ये टुकड़ी भी तैनात रही।
कुरान खानी के बाद लंगर तकसीम
शहर काजी मोहम्मद इशरत अली ने बताया कि जूना रिसाला गली नंबर 1 स्थित मरहूम अब्दुल हमीद साहब बिजलीवालों के यहां कुरान खानी भी हुई और इसके बाद जरूरतमंदों में सामान बांटा गया। बाद इसके लंगर तकसीम हुआ। शहर में कई संस्थाएं इज्तिमाई निकाह के आयोजन भी कर रही हैं। धार रोड और कड़ावघाट बड़ी मस्जिद में इज्तिमाई निकाह हो रहे हैं।
मुस्लिम इलाकों, घरों और मस्जिदों में सजावट
ईद मिलादुन्नबी को लेकर मुस्लिम बहुल इलाकों, घरों और मस्जिदों को इस्लामिक झंडों, रंग-बिरंगे बल्बों और सजावटी सामग्रियों से सजाया गया है। बंबई बाजार में भी खास सजावट की गई है। आज दिनभर इन इलाकों में रौनक रहेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved