img-fluid

इंदौर : कांग्रेस शासित चार राज्यों के मुख्यमंत्री आएंगे

January 23, 2025

इंदौर से कार से ही महू तक जाएंगे और कार्यक्रम में भाग लेंगे

इंदौर। अखिल भारतीय कांग्रेस (Congress)  कमेटी द्वारा 27 जनवरी को बाबा साहब आंबेडकर (Baba saheb ambedkar) के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने के लिए आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कांग्रेस शासित चार राज्यों (Four Kingdoms) के मुख्यमंत्री (Chief Ministers) आएंगे। यह सभी मुख्यमंत्री विमान द्वारा इंदौर पहुंचेंगे और यहां से कार से ही महू तक जाकर कार्यक्रम में भाग लेंगे।



कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी, प्रियंका गांधी की मौजूदगी में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आने वाले अतिथियों की सूची बनना शुरू हो गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के साथ ही कांग्रेस कार्यसमिति के सभी सदस्य भी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आ रहे हैं। इसके अलावा कांग्रेस द्वारा अपने सभी सांसदों और विभिन्न राज्यों के विधायकों को भी इस कार्यक्रम में आने के लिए कहा गया है। देश में केवल चार राज्य ऐसे हैं, जहां कांग्रेस के मुख्यमंत्री हैं। इंदौर जिला कांग्रेस कमेटी को प्राप्त हुई सूचना के अनुसार 27 जनवरी को महू में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए झारखंड, मेघालय, कर्नाटक और तेलंगाना के मुख्यमंत्री आ रहे हैं। इंदौर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सदाशिव यादव ने बताया कि यह चारों मुख्यमंत्री विमान द्वारा इंदौर विमानतल पर पहुंचेंगे। विमानतल से यह मुख्यमंत्री अलग-अलग कारों के माध्यम से महू में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। यह सभी मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्य से अलग-अलग ही आएंगे। इसके साथ ही कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों के आगमन का विस्तृत दौरा कार्यक्रम अभी प्राप्त होना शेष है।

प्रदेश प्रभारी ने इंदौर आकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया
महू में होने वाले कार्यक्रम का जायजा लेने के लिए कांग्रेस के प्रभारी संजय दत्त ने महू में सभा स्थल का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कार्यकर्ताओं को निर्देश भी दिए।

कार्यक्रम के लिए अनुमति मांगी
कांग्रेस द्वारा 27 जनवरी को आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम के लिए अनुमति लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो दो हेलीपैड बनाए जा रहे हैं उनके लिए अलग से अनुमति ली जाना है। नियम के अनुसार यह अनुमति इंदौर के एडीएम द्वारा दी जाएगी। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज एडीएम कार्यालय में इस अनुमति के लिए आवेदन लगा दिया जाएगा। इसके साथ ही सभा की अनुमति के लिए एसडीएम महू के कार्यालय में आवेदन दिया जाएगा।

Share:

  • एमओजी लाइन की 34 हजार स्क्वेयर फीट जमीन बेचेगा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट

    Thu Jan 23 , 2025
    जमीन की बेसिक प्राइज 37 करोड़ रखी गई, व्यावसायिक और आवासीय हो सकेगा उपयोग इंदौर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट द्वारा एमओजी लाइन क्षेत्र की 34 हजार स्क्वेयर फीट जमीन बेचने के लिए टेंडर जारी किए गए हैं और उसकी बेसिक प्राइज 37 करोड़ रुपए रखी गई है। इस जमीन पर हाईराइज बिल्डिंग बनाई जाना है, जहां […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved