
इंदौर से कार से ही महू तक जाएंगे और कार्यक्रम में भाग लेंगे
इंदौर। अखिल भारतीय कांग्रेस (Congress) कमेटी द्वारा 27 जनवरी को बाबा साहब आंबेडकर (Baba saheb ambedkar) के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने के लिए आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कांग्रेस शासित चार राज्यों (Four Kingdoms) के मुख्यमंत्री (Chief Ministers) आएंगे। यह सभी मुख्यमंत्री विमान द्वारा इंदौर पहुंचेंगे और यहां से कार से ही महू तक जाकर कार्यक्रम में भाग लेंगे।
प्रदेश प्रभारी ने इंदौर आकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया
महू में होने वाले कार्यक्रम का जायजा लेने के लिए कांग्रेस के प्रभारी संजय दत्त ने महू में सभा स्थल का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कार्यकर्ताओं को निर्देश भी दिए।
कार्यक्रम के लिए अनुमति मांगी
कांग्रेस द्वारा 27 जनवरी को आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम के लिए अनुमति लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो दो हेलीपैड बनाए जा रहे हैं उनके लिए अलग से अनुमति ली जाना है। नियम के अनुसार यह अनुमति इंदौर के एडीएम द्वारा दी जाएगी। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज एडीएम कार्यालय में इस अनुमति के लिए आवेदन लगा दिया जाएगा। इसके साथ ही सभा की अनुमति के लिए एसडीएम महू के कार्यालय में आवेदन दिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved