img-fluid

इंदौर : स्वच्छता सेवा पखवाड़ा, एक दिन – एक घंटा श्रमदान अभियान

September 25, 2025

स्वच्छ उत्सव

इंदौर. महापौर (Mayor) श्री पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava)  एवं आयुक्त (Commissioner) श्री दिलीप कुमार यादव (Dilip Kumar Yadav) द्वारा आज सुबह फुटी कोठी चौराहा ब्रिज के नीचे “स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान” के अंतर्गत “एक दिन- एक घंटा श्रमदान अभियान” के तहत झाड़ू लगाकर सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्री शानू शर्मा, अपर आयुक्त श्री रोहित सिसोनिया, स्वास्थ्य अधिकारी, एनजीओ संस्था एवं बड़ी संख्या में नागरिकों द्वारा भी श्रमदान में सहयोग किया गया।


महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने कहा की स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत दिनांक 17 सितंबर माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन से 2 अक्टूबर माननीय महात्मा गांधी जी की जयंती के मध्य में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर एक दिन- एक घंटा श्रमदान अभियान फूटी कोठी चौराहे पर चलाया गया। महापौर श्री भार्गव ने कहा कि इंदौर देश में स्वच्छता का मॉडल है और 9 वीं भी स्वच्छता में अव्वल आने के लिए अग्रसर है।

आयुक्त श्री दिलीप कुमार यादव ने कहा कि स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज शहर के प्रत्येक वार्ड एवं क्षेत्र में एक घंटा श्रमदान अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इंदौर स्वच्छता के क्षेत्र में हमेशा तैयार रहता है।

Share:

  • बिहार में OBC किसका देंगे साथ, क्‍या ओवैसी पर भरोसा जताएंगे मुस्लिम ? जानिए क्‍या कहता है सर्वे

    Thu Sep 25 , 2025
    नई दिल्‍ली । बिहार (Bihar) में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) एक बार फिर परंपरागत कारकों जातीय गणित, गठबंधन और कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित दिखाई दे रहे हैं। एक नए सर्वे (Survey) से साफ संकेत मिला है कि बिहार की राजनीति में किसी बड़े बदलाव की बजाय पारंपरिक वोटिंग पैटर्न ही जारी रहने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved