
इंदौर। इंदौर (Indore) में मंगलवार को आयोजित होने वाली कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) के लिए आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने होलकर साइंस कॉलेज (Holkar Scince College) पहुंच कर विद्यार्थियों (Students) से संवाद किया। यह क्षण विद्यार्थियों के लिए शुभाशीष से कम नहीं था। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव को अपने सामने पाकर विद्यार्थियों के चेहरे की खुशी अलग ही दिख रही थी, चारों तरफ खुशी का माहौल था। मुख्यमंत्री डॉ. यादव, कैबिनेट बैठक के पूर्व होलकर साइंस कॉलेज का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने हार्टिकल्चर लैब का अवलोकन एवं फिजिकल एजुकेशन विंग के विद्यार्थियों से चर्चा भी की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved