
इंदौर। इंदौर (Indore) के परदेशीपुरा थाना (Pardeshipura Police Station) क्षेत्र से एक मामला सामने आया है, जहां एक कोचिंग संचालिका (Coaching Center Owner) ने एक व्यक्ति (Young Men) पर अश्लील हरकतें (Obscene Acts) करने और अपशब्दों का इस्तेमाल करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी कोचिंग सेंटर के पास खड़ा होकर लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग करता था, जिससे कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र छात्राओ और संचालिका को परेशानी हो रही थी।
दरअसल पीड़ित कोचिंग संचालिका ने आरोपी की हरकतों का वीडियो भी बनाया है, जिसे पुलिस को सौंपा गया है। वीडियो में आरोपी खुलेआम अपशब्द कहते हुए दिखाई दे रहा है। इस पूरे मामले की शिकायत शिक्षिका ने परदेशीपुरा थाना पुलिस से की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल परदेशीपुरा थाना पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved