
उज्जैन। शिप्रा शुद्धिकरण की कार्ययोजना पर काम शुरू करने की मांग को लेकर दत्त अखाड़ा घाट पर धरने पर बैठे संतों से रविवार को इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने फोन पर चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर ने षट्दर्शन संत मंडल के वरिष्ठ सदस्य महंत डॉ. रामेश्वरदास को आश्वस्त किया कि इंदौर शहर से पानी को पूरी तरह साफ करने के बाद ही छोड़ा जा रहा है और आगे भी साफ पानी ही छोड़ा जाएगा। शिप्रा शुद्धिकरण के लिए आंदोलन कर रहे षट्दर्शन संत मंडल के ज्यादातर सदस्य और धरना आंदोलन में शामिल संस्थाओं के प्रतिनिधि लगातार इस बात पर जोर देते रहे हैं कि इंदौर से उज्जैन तक पहुंचने वाला दूषित जल ही शिप्रा नदी के जल को लगातार दूषित कर रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved