img-fluid

इंदौर : आवो अम्बा, आवो जगदम्बा… कुम कुम पगले माड़ी पधारो रे…

September 27, 2025

ढोली तारा 4.0 एसेंशिया में बचपन से पचपन तक के प्रतिभागियों में दिखा माता की भक्ति का अद्भुत रंग

इंदौर। पांच दिनों से की जा रही मां जगत जननी (Mother Earth) की भक्ति में कल होटल एसेंशिया (Hotel Essentia) में 10 ग्रुपों के सैकड़ों गरबा प्रतिभागियों (Garba participants) ने सौहार्दपूर्ण माहौल में राजस्थानी, गुजराती गरबों के साथ ही पारंपरिक गरबे के गीतों पर दी गई मनमोहक प्रस्तुतियों से हजारों की तादाद में मौजूद दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।


विगत 4 वर्षों से आयोजित हो रहे ढोली तारा गरबा महोत्सव में इस वर्ष युवाओं के साथ ही प्रौढ़ अवस्था वाले प्रतिभागी भी माता की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। कल गरबों में बेस्ट ड्रेस के लिए प्रतिभागियों को उपस्थित अतिथियों ने पुरस्कृत किया। एंकर उज्ज्वल सर्राफ के अनुसार यहां प्रतिदिन गरबा करने वाले लड़के-लड़कियों के साथ ही दर्शकों को उनके द्वारा सवालों के सही जवाब दिए जाने पर पुरस्कृत किया जा रहा है। कल गरबे की थीम आयोजकों द्वारा सोशल मीडिया पर दिए जाने वाले बेस्ट संदेश पर रखी गई थी, जिसके तहत कई प्रतिभागी अपनी मंडली के साथ तो कई प्रतिभागी एकल रूप से अलग-अलग संदेश अपनी वेशभूषा पर सजाकर लाए थे, जिनमें से सर्वश्रेष्ठ संदेश देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

बेस्ट सोशल मीडिया संदेश देने वाले प्रतिभागी हुए सम्मानित
कल पंचमी के दिन मातारानी की भक्ति के साथ शहरवासियों को संदेश देने वाली थीम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आरके ग्रुप ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने वाला संदेश मातारानी की भक्ति के साथ फिजिकल फिटनेस भी जरूरी है, दिया। दूसरे स्थान पर रहा संदेश बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओ, तीसरा स्थान जल ही जीवन है देने वाले संदेश को मिला। इन संदेशों के साथ एक ग्रुप सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहा। वह था जीएस ग्रुप, जो समाज में फैले लव जिहाद का विरोध कर रहा था, जिसके लिए महिलाओं ने अपनी बांहों पर तो पुरुषों ने अपनी पीठ पर नो लव जिहाद के स्टीकर लगा रखे थे। सर्वश्रेष्ठ संदेश देने वालों को कल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे ओमेक्स ग्रुप के विनीत शर्मा, रुद्राक्ष ग्रुप के नितिन रोचलानी और सोलर पॉवर इन्फ्रास्ट्रक्चर के संतोष चौहान ने पुरस्कृत किया।

Share:

  • दिन-दहाड़े महज 80 सेकेंड में लूट ली पूरी ज्वेलरी शॉप, 20 से ज्यादा डकैतों ने उड़ाए करोड़ों

    Sat Sep 27 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिका के कैलिफोर्निया (California, USA) से दिन दहाड़े डकैती (Roaring Robbery) का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां चोरों ने महज कुछ ही सेकेंड्स में पूरी ज्वेलरी शॉप लूट ली। घटना को करीब 25 लोगों की गैंग ने मिलकर अंजाम दिया है, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है। घटना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved