img-fluid

इंदौर: आयुक्त द्वारा झोन क्रमांक 18 वार्ड 64 का निरीक्षण

December 26, 2025

तीन इमली चौराहा का होगा विकास एवं यातायात सुगम हेतु लेफ्ट टर्न होगा चौड़ा

खुली निजी जमीन पर गंदगी फैलाने वाले पर हैवी स्पॉट फाइन करने के निर्देश

इंदौर। आयुक्त (Commissioner)  श्री दिलीप कुमार यादव (Dilip Kumar Yadav) द्वारा आज प्रातःकाल झोन क्रमांक 18 के अंतर्गत वार्ड 64 (Ward 64) के क्षेत्रों का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद सदस्य एवं क्षेत्रीय पार्षद श्री मनीष शर्मा मामा, अपर आयुक्त श्री रोहित सिसोनिया, झोनल अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री यादव द्वारा सर्वप्रथम झोन क्रमांक 18 वार्ड क्रमांक 64 के अंतर्गत नवलखा चौराहा,तीन इमली चौराहा एवं आसपास के क्षेत्र कालोनी का अवलोकन किया गया। उन्होंने तीन इमली चौराहे पर प्रस्तावित सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों के संबंध में निर्देश दिए। साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने की दृष्टि से आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान नेमावर से इंदौर की ओर आने वाले तथा आईटी चौराहे की ओर जाने वाला लेफ्ट टर्न चौड़ा करने के कार्य करने के निर्देश दिए गए। जिससे वाहन चालकों को आवागमन में सुविधा मिल सके और चौराहे पर जाम नहीं लगे।


निरीक्षण के दौरान तीन इमली चौराहे के समीप स्थित एक निजी खुले परिसर में बस पार्किंग के दौरान गंदगी पाए जाने पर आयुक्त श्री यादव द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने संबंधित के विरुद्ध हैवी स्पॉट फाइन किए जाने के निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि सफाई व्यवस्था में तत्काल सुधार नहीं किया गया तथा गंदगी फैलती पाई गई, तो संबंधित परिसर को सील करने की कार्रवाई करें ।

इसके पश्चात आयुक्त श्री यादव द्वारा तीन इमली चौराहा श्मशान घाट के पास स्थित नाले का निरीक्षण किया गया। उन्होंने नाले की शेष भाग में रिटेनिंग वॉल पिचिंग (Pitching) कार्य शीघ्र प्रारंभ कर पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि वर्षा के समय जलभराव एवं क्षति की स्थिति उत्पन्न न हो। साथ ही श्मशान घाट के समीप स्थित खाली भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को तत्काल हटाकर उक्त स्थान को श्मशान घाट के लिए पार्किंग स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश भी दिए गए उक्त खुली जमीन पर मुक्तिधाम में आने जाने के लिए मुख्य मार्ग पर से जाली हटाकर गेट लगाकर आवागमन के गाड़ियों के अंदर आने के लिए रास्ता बनाने के भी निर्देश दिए गए ओर गेट पर भूमि निगम स्वामी का बोर्ड लगाने के निर्देश तथा श्मशान घाट पास स्थित नाले पर रिटेनिंग वॉल के साथ फेंसिंग करने के भी निर्देश दिए गए

निरीक्षण के दौरान तीन इमली चौराहे पर नाले में सीवरेज का पानी मिलने की स्थिति दिखने पर आयुक्त श्री यादव द्वारा संबंधित विभाग को लाइन सफाई एवं आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई करने के साथ फेंसिंग करने निर्देश दिए गए।

Share:

  • अब इंस्टाग्राम पर पोस्ट नहीं कर पाएंगे सेना के जवान, केवल देखने की अनुमति

    Fri Dec 26 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारतीय सेना (Indian Army) ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर अपनी नीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है। अब सेना के जवान (Army personnel) और अधिकारी इंस्टाग्राम (Instagram) का उपयोग केवल देखने और निगरानी के उद्देश्य से कर सकेंगे। वे किसी भी प्रकार की पोस्ट नहीं कर पाएंगे और न ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved