
इंदौर। लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर अफसरों के ट्रांसफर किए गए है। राज्य सरकार ने 6 आईएएस और 2 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर (Transfer of 6 IAS and 2 IPS officers) किए हैं। इंदौर कमिश्नर माल सिंह भयडिया (Indore Commissioner Mal Singh Bhaydia) को भी हटा दिया गया है। ग्वालियर में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसपी राजेश सिंह और कमिश्नर दीपक सिंह को हटा दिया है। इनके आदेश जारी कर दिए गए है। इंदौर कमिश्नर माल सिंह भयडिया को सचिव मध्यप्रदेश शासन बनाया गया है।
खरगोन जिले के SP धर्मवीर सिंह को ग्वालियर SP बनाया गया है। वर्तमान ग्वालियर SP राजेश सिंह चंदेल को सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर PHQ भोपाल भेज दिया गया है। इसे लेकर गृह विभाग के अपर सचिव ने आदेश जारी कर दिया है।


©2025 Agnibaan , All Rights Reserved