
इंदौर। स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में इंदौर का मुकाबला नवी मुंबई और सूरत सहित एक दर्जन शहरों से होना है। केन्द्र सरकार ने इसके लिए नया टूल किट जारी कर दिया। वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव का दावा है कि इंदौर आठवीं बार भी स्वच्छता में नंबर वन आएगा और सर्वश्रेष्ठ पार्षद का चयन भी किया जाएगा। इस बार छात्रों के लिए भी विशेष स्वच्छता परीक्षा आयोजित की गई है।
अग्रिबाण ने पिछले दिनों ही स्पष्ट किया था कि इस बार गोल्डन सिटी अवॉर्ड में इंदौर को शामिल किया गया है। पिछले साल सूरत ने न सिर्फ इंदौर को कड़ी टक्कर दी, बल्कि नंबर वन का खिताब भी इंदौर के साथ साझा किया। इस बार भी नवी मुंबई और सूरत ने बेहतर प्रदर्शन किया है और अब स्वच्छ सुपर लीग में उनका मुकाबला होगा।
स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इस बार छात्रों के लिए विशेष स्वच्छता परीक्षा आयोजित की जाएगी। सुबह और शाम की स्वच्छता मानीटरिंग के लिए भी विशेष योजना बनाई गई है। टीम नियमित रूप से इन मॉनीटरिंग अभियानों का संचालन करेगी। महापौर भार्गव ने कहा की इंदौर की इस सफलता में हर नागरिक का सहयोग आवश्यक है। सभी से आग्रह है कि स्वच्छता के इस मिशन में सक्रिय भागीदारी निभाएं और शहर को फिर से स्वच्छता में नंबर वन बनाएं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved