img-fluid

इंदौर: कांग्रेस पार्षद अनवर डकैत ने अपना जुर्म कबूला, हिंदू युवतियों को फंसाने के लिए करता था फंडिंग

September 11, 2025

इंदौर। ढाई माह बाद पुलिस गिरफ्त में आए इंदौर के कांग्रेस पार्षद अनवर डकैत (Congress councilor Anwar Dacoit) का पुलिस रिमांड जारी है। पूछताछ में कई खुलासे हो रहे है। उसने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने उसके खिलाफ बयान दिया था। उसके बाद से उसे एनकाउंटर और घर पर बुलड़ोजर चलने का डर सताने लगा था। इस कारण उसने आत्मसमर्पण कर दिया। अनवर ने यह भी कबूला कि उसने दोनों युवकों को लव जिहाद के लिए पैसा दिया था। रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी और इस मामले में जार्चशीट पेश की जाएगी।

अनवर डकैत की बेटी आयशा ने भी उसकी फरारी काटने में मदद की। उसके ट्रेन बस के टिकट किए और होटलों का बिल भी चुकाया। इस कारण पुलिस ने उसे भी आरोपी बनाया है। केस दर्ज होने के बाद अनवर ने नेपाल में फरारी काटी। वह व्यापारी बनकर अलग-अलग होटलों में रहता था। खर्च के लिए उसने अपनी पत्नी के गहने बेचे। उसने नेपाल से वहां की सीम ले ली थी और उससे इंटनेट काॅल कर इंदौर में उसके खिलाफ चल रहे केस की जानकारी लेता था।


अनवर कादरी पिता मोहम्मद असलम कादरी उर्फ अनवर पर इंदौर नगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलावा महाकाल उज्जैन थाना में भी भादवि के तहत 392 का प्रकरण पंजीबद्ध है। इसके अलावा इंदौर नगर के संयोगितागंज थाने में 7 प्रकरण, सदर बाजार थाने में 4, खजराना में 3, बाणगंगा में 2, चंदन नगर थाने में 2, जूनी इंदौर, सराफा, छोटी ग्वालटोली और एमजी रोड थाने में विभिन्न धाराओं में 1-1 प्रकरण पंजीबद्ध है।

Share:

  • MP में खाद संकट पर गरमाई सियासत, सतना में शिवराज का काफिला रोका, कांग्रेस ने दिखाए काले झंडे

    Thu Sep 11 , 2025
    सतना। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के सतना (Satna) दौरे पर गुरुवार को उस समय हंगामा हो गया जब कांग्रेस विधायक (Congress MLA) ने उनका काफिला रोक लिया। मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर नारेबाजी की और क्षेत्र में लगातार बनी खाद की किल्लत का मुद्दा उठाया। जानकारी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved