
इन्दौर। गत दिनों बजरंग दल (Bajrang Dal) एवं भाजपा (BJP leaders) नेता तन्नू शर्मा (Tannu Sharma) द्वारा इंस्टाग्राम रील के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं कांग्रेस सांसद व प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के संबंध में अनर्गल एवं भद्दी टिप्पणी किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाया। कांग्रेसियों ने हिंदूवादी नेता पर प्रकरण दर्ज करने को लेकर पंढरीनाथ थाने का घेराव करते हुए कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
कल बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने पंढरीनाथ थाने का घेराव करते हुए थाना प्रभारी अजय राजोरिया को इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोषसिंह यादव के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि भाजपा एवं बजरंग दल नेता तन्नू शर्मा द्वारा सोशल मीडिया पर की गई भद्दी टिप्पणी न केवल आपराधिक कृत्य है, बल्कि यह भाजपा की असल सोच और चरित्र को उजागर करता है। कांग्रेस नेता देवेंद्रसिंह यादव ने कहा कि भाजपा की राजनीति झूठ, नफरत और चरित्रहीनता पर आधारित है। जब मुद्दों पर बात करने की ताकत खत्म हो जाती है, तब वे व्यक्तिगत और परिवार पर कीचड़ उछालते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा नेतृत्व और महिला नेत्रियां इस मामले पर मौन क्यों हैं? क्या उनकी चुुप्पी इस गंदी सोच की सहमति नहीं है? कांग्रेस ने मांग की कि उक्त टिप्पणी को गंभीरता से लेते हुए आरोपी नेता तन्नू शर्मा पर तत्काल प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए। इस अवसर पर मुख्य रूप से सनी राजपाल, शैलू सेन, शेख शकीरा, जगदीश जाम्बेकर, दानिश खान, कमलेश पटेरिया, पुनीत कपूर, हेमंत आहूजा, यशपाल गहलोत, गोविंद शर्मा, प्रतीक मित्तल, पीके उपाध्याय, विनोद वर्मा, अश्विन जोशी, अशोक चौधरी, दीपक साहू, महेंद्रसिंह यादव, मुकेश पुरी, श्याम भिलवारे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।