
बिजली के बिल की गड़बड़ी को शिविर लगाकर दूर करने की मांग
इंदौर। बिजली (Electricity) की समस्याओं (Problems) को लेकर कांग्रेस (Congress) ने आज बिजली कंपनी (electricity company) के विजयनगर जोनल कार्यालय पर प्रदर्शन (protests) किया। इस प्रदर्शन के साथ बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुधारने और शिविर लगाकर बिजली के बिलों की गड़बड़ी दूर करने की मांग की गई।
सारे शहर के नागरिक बिजली की समस्या से दो-दो हाथ करते हुए नजर आ रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए पिछले दिनों कांग्रेस ने एमआर-10 पर एक शिविर लगाया था। इस शिविर में नागरिकों से बिजली से संबंधित उनकी समस्याओं को एकत्र करने का कार्य किया गया था। शिविर के माध्यम से सामने आई समस्याओं के समाधान के लिए आज कांग्रेस ने बिजली कंपनी के विजयनगर जोनल कार्यालय पर प्रदर्शन किया। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, राजू भदौरिया, राजा चौकसे और अमित पटेल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के कार्यकर्ता और क्षेत्र के नागरिक शामिल हुए। प्रदर्शन के साथ कांग्रेस ने बिजली कंपनी के अधिकारियों के नाम ज्ञापन भी दिया। कांग्रेस द्वारा ज्ञापन में मांग की गई है कि घंटों तक बिजली का बिना सूचना के गायब हो जाना, हलकी बारिश या हवा में ही सप्लाई बंद हो जाना, अत्यधिक बिजली बिल आना, शिकायत केंद्र या संबंधित अधिकारियों के फोन उठाए नहीं जाने की समस्या का समाधान किया जाए। अभिनंदन नगर, श्याम नगर मेन, सुखलिया, हीरा नगर, कल्पना नगर, गायत्री नगर, कैलाशपुरी, जनकपुरी, सुंदर नगर एक्सटेंशन, वीणा नगर, मंगल नगर, लवकुश के नागरिकों की परेशानी समाप्त की जाए। नागरिकों की समस्या को देखते हुए कांग्रेस द्वारा मांग की गई है कि बिजली आपूर्ति को नियमित किया जाए। खराब लाइन, ट्रांसफार्मर या अन्य तकनीकी समस्याओं को शीघ्र दुरुस्त किया जाए। उपभोक्ताओं की शिकायतों को प्राथमिकता से सुना जाए। बिजली बिल की गड़बडिय़ों की निष्पक्ष जांच कर उनमें सुधार किया जाए।