img-fluid

इंदौर: सांप को पकड़ने की कोशिश में गई आरक्षक की जान, कोबरा ने पलटकर डसा

September 21, 2025

इंदौर। इंदौर (Indore) में फर्स्ट बटालियन में पदस्थ एक आरक्षक (Constable) की कोबरा सांप (Cobra Snake) के डसने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह शनिवार रात में अस्तबल में सांप पकड़ने गया था, तभी सांप ने उसे हाथ (Hand) में डंस (Stung) लिया। अधिकारियों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान आरक्षक ने दम तोड़ दिया। सदर बाजार पुलिस के अनुसार, आरक्षक संतोष चौधरी (47) को शनिवार रात करीब 9 बजे सांप ने डंस लिया था। साथी स्वामी प्रसाद साहू उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे थे।


पुलिस ने बताया कि संतोष चौधरी फर्स्ट बटालियन में आरक्षक के पद पर कार्यरत था। पिछले 17 सालों से सेवा दे रहा था। रात में जब घोड़ों के अस्तबल में सांप की सूचना मिली, तो अधिकारी के कहने पर संतोष वहां पहुंचा। वह पहले भी सांप पकड़ चुका था, इसलिए उसे बुलाया गया। संतोष इंदौर का ही रहने वाला था। परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। घटना की जानकारी मिलते ही कई अधिकारी रात में अस्पताल पहुंच गए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

Share:

  • इंदौर नगर निगम की कचरा गाड़ी बनी आग का गोला, रणजीत हनुमान के पास की घटना

    Sun Sep 21 , 2025
    इंदौर। रंजीत हनुमान (Ranjeet Hanuman) के पास कचरा गाड़ी (Garbage Truck) में अचानक आग (Fire) लगी, ड्रावर और किलिनर बाहर निकल पड़े और देखते देखते ही गाड़ी धू धु कर जल गई। https://www.facebook.com/share/r/1GJFLyUaGo/
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved