img-fluid

रील के लिए वर्दी में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते इंदौर के कॉन्स्टेबल

January 24, 2025

इंदौर। देश के सबसे स्‍वच्‍छ शहर इंदौर (Clean City Indore) हर कामों में आगे हैं। इस बार कॉन्स्टेबल की रील (Constable’s Reel) भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। जिसमें कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह तंवर का फिल्मी अंदाज उन्हें भारी पड़ गया, जब उन्होंने फिल्म ‘पुष्पा’ (Movie ‘Pushpa’) के किरदार ‘शेखावत सर’ की नकल करते हुए सोशल मीडिया पर एक रील बनाई। इस रील में वह सिगरेट पीते और बिना हेलमेट बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

उनकी इस हरकत के कारण विभाग ने सख्त कार्रवाई की। उन्हें ट्रैफिक ड्यूटी पर भेज दिया गया, हेलमेट न पहनने पर चालान काटा गया और सिगरेट पीने पर नगर निगम ने स्पॉट फाइन लगाया। साथ ही, पीआरटीएस डीआईजी ने उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।



वर्दी में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिखे।
वायरल वीडियो में कॉन्स्टेबल ‘शेखावत सर’ बने नजर आ रहे हैं, और उनके साथ एक अन्य युवक ‘पुष्पा’ के अंदाज में बाइक चला रहा है। वीडियो में दोनों बिना हेलमेट और वर्दी में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिखे। रील में वह गंजे सिर के साथ खुश होकर लोगों का अभिवादन करते भी दिख रहे हैं। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 0.8 मिलियन (800के) व्यूज मिले हैं। जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई।

क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि कॉन्स्टेबल का यह कृत्य अनुशासनहीनता और विभागीय नियमों का उल्लंघन है। हालांकि कॉन्स्टेबल ने दावा किया है कि यह वीडियो उसने नहीं बनाया और न ही उसे खुद अपलोड किया। बावजूद इसके, हेलमेट नहीं पहनने और सिगरेट पीने पर कार्रवाई की गई है। कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह तंवर का कहना है कि वह बाइक पर पीछे बैठे थे, और किसी अन्य व्यक्ति ने यह वीडियो बनाकर अपलोड कर दिया। हालांकि, विभागीय जांच अभी जारी है। 0.8 मिलियन (800के) व्यूज मिले हैं।

Share:

  • लाड़ली बहना योजना को अटल पेंशन से जोड़ेंगे

    Fri Jan 24 , 2025
    ताकि साठ की उम्र के बाद भी लाभ मिलता रहे भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) में मोहन सरकार (Mohan Sarkar) लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) को अटल पेंशन योजना (Atal Pension) से लिंक करने पर विचार कर रही है, ताकि साठ साल की उम्र के बाद भी उसका लाभ महिलाओं को मिलता रहे। दरअसल लाड़ली बहना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved