इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 4556, नए 595

इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 595 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 5274 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 3004 रैपिड टेस्टिंग सैंपल और 2276 रैपिड एंटीजन सैंपल की संख्या थी। टेस्ट में 4629 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 43286 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 47 है। आज दिनांक तक कुल 767 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 4556 हो गई है।

आज 629 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 37963 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है ।

Share:

Next Post

समुदायों को बांटने वाला है उत्तर प्रदेश का कानून

Wed Dec 2 , 2020
: कपिल सिब्बल जब कानून सांप्रदायिक रूप से विभाजनकारी एजेंडों से प्रेरित होते हैं तो वे समुदायों के भीतर संदेह पैदा करते हैं, जिसके फलस्वरूप अलगाव की भावना पैदा होती है. इससे सामाजिक शांति और सद्भाव पर नकारात्मक असर पड़ता है. उत्तर प्रदेश सरकार का हाल ही में ‘लव जिहाद’ से संबंधित लाया गया उत्तर […]