
इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 495 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 3956 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 62274 रैपिड टेस्टिंग सैंपल और 1982 सैम्पल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 3442 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 24970 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 16 है। आज दिनांक तक कुल 578 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 4567 हो गई है।
आज 455 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 19825 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved