
सुबह-सुबह बर्फानीधाम क्षेत्र में निगम का भारी भरकम अमला देख सकते में आए रहवासी
बर्फानीधाम से मालवीय नगर होते हुए एलआईजी लिंकरोड तक तेजी से बनेगी सडक़
क्षेत्र में कई मकान, दुकान के हिस्से रहवासी खुद भी हटाने में जुटे रहे, 300 पुलिसकर्मी और निगमकर्मियों ने संभाला मैदान
एक दर्जन जेसीबी और पोकलेन मशीनें कार्रवाई में झोंकी, तोडफ़ोड़ के दौरान आसपास के घरों को भी कराया खाली
इन्दौर। नगर निगम (Municipal council) द्वारा अब सडक़ निर्माण (road construction) में बाधक मकान, दुकानों के हिस्से हटाने की कार्रवाई तेजी से शुरू कर दी गई है, ताकि सडक़ निर्माण के कार्य पूरे हो सके। इसी के चलते आज सुबह-सुबह नगर निगम का भारी भरकम अमला बर्फानीधाम क्षेत्र में पहुंचा और वहां बाधक निर्माणों को हटाने की कार्रवाई की शुरुआत की गई। बर्फानीधाम (Barfani Dham) से मालवीय नगर (Malviya Nagar) होते हुए एलआईजी लिंक रोड के लिए करीब 150 से ज्यादा बाधाएं आज हटाई जाएंगी। इसके लिए 300 से ज्यादा निगमकर्मियों और पुलिसकर्मियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में निगम के संसाधन झोंके गए हैं।
दो दिन पहले नोटिस के साथ-साथ मुनादी भी की थी
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक क्षेत्र में 150 से ज्यादा मकान, दुकान के हिस्से बाधक थे, जिन्हें तोडऩे की शुरुआत की गई है। कई दिनों से सडक़ का निर्माण अलग-अलग हिस्सों में चल रहा है, लेकिन कई जगह बाधाएं रहने के चलते काम नहीं हो पा रहा था, इसी के चलते निगम द्वारा तीन दिन पहले बाधक निर्माणों को लेकर रहवासियों को नोटिस दिया गया और पीली जीपों से मुनादी भी कराई थी, ताकि स्थानीय लोग खुद अपने स्तर पर बाधाएं हटा लें। आज से निगम के कई अधिकारी 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों और निगमकर्मियों के साथ कार्रवाई के लिए क्षेत्र में पहुंचे। एक दर्जन जेसीबी और पोकलेन मशीनों के साथ-साथ कई संसाधन भी लगाए गए थे।
पूरे मकानों को खाली कराया, चेक करने के बाद ही शुरू की तोडफ़ोड़
नगर निगम अधिकारियों ने आज मालवीय नगर गली नंबर 2 में कार्रवाई की शुरुआत की तो वहां जमा भारी भीड़ को हटाया और उसके बाद तोड़े जाने वाले मकानों की स्थिति खुद अंदर तक जाकर देखी। लोगों को घरों से बाहर निकाला और साथ ही पड़ोसियों को भी मकानों से हटाकर कार्रवाई शुरू कराई गई, क्योंकि सारे मकान एक-दूसरे के अगल-बगल में बने हैं, जिससे मकान के हिस्से गिरने से हादसा होने का अंदेशा भी था। पूरे मकान के खाली होने के बाद ही वहां जेसीबी-पोकलेन से बाधक हिस्से तोडऩा शुरू किए गए।
रहवासियों को पता था सुबह होनी है कार्रवाई इसीलिए ड्रील मशीनों से खुद कर रहे थे तोडफ़ोड़
मालवीय नगर क्षेत्र के कई रहवासियों ने अपने स्तर पर पहले ही बाधाएं हटा ली थीं, लेकिन इन लोगों ने बाधक निर्माण नहीं हटाए थे, उन्हें आज क्षेत्र में कार्रवाई होने की भनक लग गई थी, जिसके चलते कल रात से क्षेत्र के कई रहवासियों ने अपने स्तर पर ड्रील मशीनों की मदद से बाधक हिस्से तोडऩा शुरू कर दिए थे। कई दो से तीन मंजिला मकान के 7 से 10 फीट तक के हिस्से सडक़ की चपेट में आ रहे हैं। यहां के रहवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल बाधक हिस्सों को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और विधायक रमेश मेंदोला से मिलने भी पहुंचा था।
View this post on Instagram
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved