img-fluid

इन्दौर निगम कमिश्नर सडक़ों पर उतरे, मार्केट में मिली गंदगी और अटाला, झेडओ और सीएसआई को नोटिस

September 14, 2025

 

  • ईदगाह मार्केट में गाय बंधी मिली… गौशाला भिजवाया
  • अधिकारियों का वेतन काटने से लेकर, पोस्टर चिपकाने वालों के चालान बनाने को कहा

इन्दौर। आज सुबह नगर निगम कमिश्नर (Municipal Corporation Commissioner) दिलीप कुमार यादव (Dilip Kumar Yadav) ने अफसरों के साथ झोन 11 के अंतर्गत आने वाले कई क्षेत्रों का दौरा किया और छोटी ग्वालटोली स्थित ईदगाह मार्केट (Idgah Market) में गाय बंधी होने पर गाय को निगम गोशाला भेजने और वहां गंदगी और अटाला पड़े होने पर रिमूवल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके साथ ही सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं होने पर झोनल अधिकारी और सीएसआई को नोटिस दिए गए, साथ ही क्षेत्रीय दरोगा का वेतन काटने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि चौराहे और अन्य क्षेत्रों में पोस्टर लगाने वालों को ढूंढकर उनके चालान बनाएं।



आज सुबह निगमायुक्त यादव स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ शहर के मध्य क्षेत्र के साथ-साथ झोन 11 के अंतर्गत आने वाले कई वार्डों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान जीपीओ चौराहा, श्रद्धानंद मार्ग, सरवटे बस स्टैंड, छावनी, मधुमिलन, छोटी ग्वालटोली में उन्होंने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में एक मार्केट के आसपास कचरा और अटाला पड़ा होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर कर अफसरों को फटकार लगाई और कुछ अधिकारियों को नोटिस जारी करने के साथ-साथ दरोगा का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने अफसरों से कहा कि उक्त क्षेत्र में रिमूवल की कार्रवाई कर अटाला हटाया जाए और पूरे क्षेत्र को चकाचक किया जाए। इसके अलावा कई जगह दीवारों पर विभिन्न कंपनियों के पोस्टर चस्पा थे। उन्होंने अफसरों को कहा कि ऐसे पोस्टर लगाने वालों को ढूंढकर उनके चालान बनाए और साथ ही यह अभियान चौराहों पर पोस्टर लगाने के विरुद्ध भी चलाया जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एनजीओ टीमों के कर्मचारियों को भी कहा कि वे इस कार्य में लापरवाही नहीं करे। सरवटे बस स्टैंड के कॉर्नर पर विद्युत ट्रांसफार्मर लगा था, जिसको लेकर उन्होंने कहा कि एमपीईबी के अधिकारियों से समन्वय कर उसे कवर्ड किया जाए, ताकि वहां आसपास के हिस्सों में कोई कचरा ना फेंके।

Share:

  • लखनऊ में टेकऑफ के दौरान टला बड़ा विमान हादसा, डिंपल यादव सहित 151 यात्री थे सवार

    Sun Sep 14 , 2025
    लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chaudhary Charan Singh International Airport) पर शनिवार दोपहर एक बड़ा विमान हादसा (Plane Accident) टल गया. यहां से दिल्ली जा रहा इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) का विमान 6E-XXXX हादसे का शिकार होने से बच गया. प्लेन में समाजवादी पार्टी की सांसद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved