
इंदौर। शहर में हुई लगातार बारिश के बाद सड़कों की स्थिति बेहद खराब हो गई थी। जिसे ठीक करने के लिए नगर निगम (Indore Nagar Nigam) का अमला सड़कों पर उतरा है। कई क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद सड़के पूरी तरह से खराब हो गई तो कहीं पर सड़कों पर इतने बड़े गड्ढे हो गए कि आए दिन दुर्घटना (Accident) की संभावना बनी रह रही है। इस स्थिति से पार पाने के लिए नगर निगम का अमला अपनी पूरी ताकत से सड़कों को ठीक करने के लिए जुटा हुआ है। नगर निगम के कर्मचारी दिन-रात लगातार शहर की सड़कों को सुधारने में लगे हुए हैं पेंच वर्क के कार्य में अलग-अलग टीमों ने अपनी जिम्मेदारी संभाल रखी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved