img-fluid

इंदौर कोर्ट ने व्यापमं घोटाले के पांच आरोपियों को 5-5 साल की सजा सुनाई

May 12, 2023

इंदौर। जिला कोर्ट (Indore District Court) ने व्यापमं घोटाले (vyapam scam) मामले में पांच आरोपियों को पांच-पांच साल की सजा सुनाई। यह वह आरोपी है जिन्होंने मुन्नाभाई बनकर यानी दूसरों की जगह परीक्षा में बैठकर उन्हें पास कराया। दो आरोपियों को आरोप मुक्त कराया गया है। सीबीआइ की तरफ से विशेष लोक अभियोजक रंजन शर्मा ने तर्क रखे। विशेष न्यायाधीश संजय कुमार गुप्ता वींद्र कुमार और विक्रांत कुमार के अलावा रामचित्र जाटव, राकेश खन्ना और ब्रजेश कुमार को दोषी करार देते हुए यह सजा सुनाई। दो आरोपी व्यक्तियों नरेंद्र चौरसिया और अजय यादव को बरी कर दिया।


जुर्माना भी लगाया गया

कोर्ट ने सजा देने के साथ ही प्रत्येक आरोपियों पर र 12 से 14 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया है। कोर्ट के सामने सीबीआई ने 52 गवाहों के बयान दर्ज करवाए।  बयानों में सामने आया कि एक ने वर्ष 2013 में हुई पीएमटी का फार्म भरा था, लेकिन उसने परीक्षा नहीं दी। उसके स्थान पर दूसरा व्यक्ति परीक्षा में शामिल हुआ और परीक्षा पास भी कर ली।

ऐसे खुला था मामला

मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब फार्म भरने वाला आरोपी प्रवेश लेने के लिए इंदौर के एमजीएम मेडिकल कालेज पहुंचा। वहां फोटो मिलान के दौरान शंका हुई तो जांच हुई और फर्जीवाड़ा सामने आ गया। कोर्ट ने फार्म भरने वाले, परीक्षा में शामिल होने वाले आरोपियों के अलावा उन तीन आरोपियों को भी सजा सुनाई, जिन्होंने फर्जीवाड़े में भूमिका निभाई थी।

 

Share:

  • अब एक महिला होगी ट्विटर की नई सीईओ, एलन मस्क ने किया बड़ा ऐलान

    Fri May 12 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi) । अरबपति एलन मस्क (Billionaire Elon Musk) ने गुरुवार देर रात अपनी कंपनी Twitter के CEO के पद से मुक्त की घोषणा की। ट्विटर (Twitter) की नई सीईओ एक महिला होगी, जिसे एलन मस्क ने चुना है। हालांकि, मस्क ने नई CEO के नाम की घोषणा (Announcement) नहीं की है। नई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved