img-fluid

इंदौर में नाबालिग बेटी के साथ रेप करने वाले पिता को कोर्ट ने तिहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई

September 19, 2025

इंदौर। इंदौर (Indore) में नाबालिग बेटी (Minor Daughter) के साथ रेप (Rape) करने वाले सौतेले पिता (Step Father) को कोर्ट (Court) ने तिहरे आजीवन कारावास (Triple Life Imprisonment) की सजा सुनाई है। खास बात यह कि कोर्ट ने फैसले में तल्ख टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि, ऐसे मामलों में दयादृष्टि नहीं दिखानी चाहिए जिसमें पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते को कलंकित किया गया हो। बता दें कि स्पेशल कोर्ट (पॉक्सो एक्ट) ने मंगलवार को ये फैसला सुनाया। कोर्ट के आदेश की कॉपी शुक्रवार को सामने आई।

दोषी सौतेले पिता को इन धाराओं में हुआ आजीवन कारावास

  • भादंवि की धारा 376-एबी में आजीवन कारावास और 10 हजार रु. का अर्थ दंड।
  • धारा 5 (एल)/6 पॉक्सो एक्ट में आजीवन कारावास और 10 हजार रु. का अर्थ दंड।
  • धारा 5 (एन)/6 पॉक्सो एक्ट में आजीवन कारावास और 10 हजार रु. का अर्थ दंड।

परीक्षा हॉल में टीचर को बताई आपबीती, तब हुआ खुलासा इस मामले में पीड़िता कक्षा 9वीं में पढ़ती थी। 10 जनवरी 2023 को वह परीक्षा देने स्कूल गई थी। वहां परीक्षा देते समय वह उदास थी। स्कूल की टीचर ने उससे उदासी का कारण पूछा तब उसने बताया कि सुबह 6.30 बजे घर के लोग सो रहे थे। उस समय उसका सौतेला पिता उसे अपने साथ किचन में ले गया और उसके साथ गलत काम किया।

सौतेले पिता ने 5 जनवरी 2023 को भी उसे स्कूल आने नहीं दिया और घर में अकेला पाकर उसके साथ गलत काम किया था। इस कारण वह उस दिन परीक्षा देने स्कूल नहीं आयी थी। यह भी बताया कि जब वह कक्षा 5वीं में थी, तब से सौतेला पिता उसके साथ गलत काम कर रहा है। स्पेशल कोर्ट (पॉक्सो एक्ट) ने 21 जनवरी को इस मामले में फैसला सुनाया है।

पीड़िता की बात सुनकर टीचर ने प्रिंसिपल को बच्ची के साथ हो रही गलत हरकत की जानकारी दी। जिसके बाद प्रिंसिपल ने चाइल्ड हेल्प लाइन को सूचना देकर बुलाया। पीड़िता को टीम के साथ थाना आजाद नगर भेजा गया। वहां पर उसने सौतेले पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

आरोपी पिता के खिलाफ धारा 342, 374(2) (एन), 376(3), 376(2) (एफ), 376 (एबी), 376(2) (के), 506, 354, 313 भादंवि और 5 (पी) (एल)/6 एवं 9 (एन (पी)/10 पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया था। विवेचना दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया। फिर कोर्ट में चालान पेश किया।

Share:

  • Trump's popularity is declining even among his own Americans! A sharp decline in popularity

    Fri Sep 19 , 2025
    New Delhi: President Donald Trump’s popularity is declining in the US. Americans are increasingly disliking their president. With 242 days left in office, his net approval rating has reached -17%. There are several reasons for Trump’s significant decline, including his tariff policy, foreign policy, strict immigration policies, massive job cuts, and targeting of educational institutions. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved