
इंदौर। अफगानिस्तान (afghanistan) के खिलाफ दूसरा T-20 मैच खेलने इंदौर पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य कुलदीप यादव और रिंकू सिंह (Kuldeep Yadav and Rinku Singh) शहर घुमने के लिए निकले। इसी दौरान दोनों ही खिलाड़ियों ने कनाड़िया रोड स्थित राज हेयर सैलून पहुंचकर अपना लुक सेट करवाया। दोनों ही क्रिकेटर ने सैलून में हेयरकट और बियर्ड सेट करवाई। सैलून में स्थित स्टाफ से मुलाकात की और ऑटोग्राफभी दिया। दोनों ही खिलाड़ियों ने सैलून संचालक जीतू परमार और उनकी टीम के काम की तारीफ की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved