
इंदौर. शहर (Indore) में अवैध मादक पदार्थों (narcotics) की तस्करी (Smuggling) एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त (Police Commissioner) नगरीय इंदौर द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।
आरोपीगण के नाम –
1. शईम पिता सलीम खान नि बेटमा इंदौर
2.मो शारिक पिता मो शकील नि.बेटमा इंदौर
जब्त माल का विवरण : – 22 ग्राम “MD” व एक हीरो होंडा मोटरसाइकल मेहरून रंग की कुल मश्रूका कीमत 2,50,000/- रुपए
क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संदिग्धों की तलाश पतारसी करने के दौरान शहर के लक्ष्मीबाई स्टेशन के पास निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के पास एम आर 04 रोड वाले क्षेत्र में दो संदिग्ध व्यक्ति मेहरून रंग की हीरो होंडा गाड़ी पर बैठे दिखे जो कि पुलिस वाहन को देख कर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें घेरा बंदी कर रोक कर पूछताछ करने पर घबराने लगे वहां खड़े रहने की वजह पूछने पर कुछ का कुछ बताने लगे। पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. शईम पिता सलीम खान नि बेटमा इंदौर 2.मो शारिक पिता मो शकील नि.बेटमा इंदौर का होना बताया। जिसकी विधिवत तलाशी लेते हीरो होंडा गाड़ी के टूलबॉक्स में से 22 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स एक पन्नी में बरामद किया गया। आरोपी को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस कार्यवाही
आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि अवैध लाभ अर्जित करने की नियत से अवैध मादक पदार्थ सस्ते में खरीद कर महंगे दामों पर नशे के आदी लोगों को बिक्री करने का कार्य करना कबूला है।आरोपी के कब्जे से 22 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “MD” एवं एक दोपहिया वाहन जप्त कर, आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 192/25 धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved