img-fluid

इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस की कार्यवाही में अवैध मादक पदार्थ के पूर्व प्रकरण में एक और आरोपी गिरफ्तार

November 06, 2025

इंदौर। इंदौर शहर (Indore City) में अवैध मादक पदार्थों (Illegal Drugs) की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त (Police Commissioner) नगरीय इंदौर द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम (Crime Branch Team) के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।


इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा पूर्व प्रकरण में एक और आरोपी को चिन्हित कर गिरफ्तार किया है । आरोपी जिला धार का रहने वाला है एवं ऑनलाइन ऑर्डर लेकर इंदौर शहर के मादक पदार्थ विक्रेताओं को माल उपलब्ध करवाता था। “क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा आरोपी को साइबर टीम की तकनीकी सहायता एवं मुखबिरी के आधार पर चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया है।” “प्रकरण में पूर्व में आरोपी 1.शहीम पिता सलीम खान, निवासी बेटमा, इंदौर तथा 2. मोहम्मद शारिक पिता मोहम्मद शकील, निवासी बेटमा,इंदौर को गिरफ्तार किया गया था जिनसे 22 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स एक पन्नी में बरामद किया गया था।

पुलिस कार्यवाही – आरोपी मोहम्मद सदीक एवं सहीम खान जो पूर्व में गिरफ्तार हुए थे परवेज निवासी बाल छाबड़ा जिला धार के माध्यम से जावरा से एमडी ड्रग खरीद कर इंदौर में बेचते थे “परवेज को NDPS एक्ट की धारा 29 में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस रिमांड लेकर उससे पूछताछ की जाएगी, जिसमें अन्य आरोपियों के संबंध में जानकारी मिलने की संभावना है।” अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Share:

  • UP : फतेहपुर में विवादित धर्मस्थल पर महिलाओं ने देव दिवाली पर की पूजा, पुलिस से झड़प

    Thu Nov 6 , 2025
    फतेहपुर. फतेहपुर (Fatehpur) में विवादित धार्मिक स्थल (disputed religious site) (मंदिर-मकबरा) के सामने बुधवार को फिर विवाद हो गया। महिलाओं ने देव दीपावली (Dev Diwali) पर पूजा अर्चना की। दीप जलाकर देवताओं की आरती की। मौके पर पहुंचे कोतवाल व महिलाओं के बीच नोकझोंक और तीखी झड़प (clashed) भी हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved