img-fluid

इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाही, नकली नोट प्रकरण में एक और फरार आरोपी गिरफ्तार

December 16, 2025

इंदौर. शहर (Indore) में अवैध गतिविधियों (Illegal activities) में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच (Crime Branch) टीम के द्वारा लगातार इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।



इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच टीम द्वारा दिनांक 11/12/2025 की रात गुरुवार को विश्वसनीय मुखबिर सूचना के आधार पर गुटकेश्वर महादेव मंदिर के पास, सदर बाजार रोड पर नकली नोटों के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था ।
उसी कड़ी में अग्रिम कार्यवाही करते आरोपियों से की गई पूछताछ एवं अनुसंधान के आधार पर प्रकरण में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अंकित बुरासी नि बाणगंगा से मौके से एक प्रिंटर एवं 45 नकली नोट बरामद किए गए हैं ।

आरोपीयों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि अधिक लाभ अर्जित करने की मंशा से कम दाम पर नकली नोट खरीद कर शहर में खपाने की फिराक में थे। आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 0213/2025 धारा 179 और 180 BNS के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।

Share:

  • जम्मू-कश्मीर: उधमपुर जिले में मुठभेड़, एक पुलिसकर्मी शहीद, एक आतंकवादी गोली लगने से घायल

    Tue Dec 16 , 2025
    नई दिल्‍ली । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में उधमपुर जिले (Udhampur district) के जंगल से सटे दूरदराज के गांव में सोमवार शाम मुठभेड़ (encounter) हुई। इसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि एक आतंकवादी घायल हुआ है। अधिकारियों के अनुसार, गोलीबारी भले ही रुक गई हो लेकिन पूरे इलाके को कड़े सुरक्षा घेरे में रखा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved