img-fluid

इंदौर: महिला का वीडियो वायरल होने के बाद डांसिंग कॉप रणजीत सिंह लाइन अटैच, एडिशनल डीसीपी के नेतृत्व में विभागीय जांच शुरू

September 18, 2025

 

इंदौर। इंदौर (Indore) के मशहूर डांसिंग कॉप हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह (Head Constable Ranjit Singh) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके डांस या ट्रैफिक मैनेजमेंट (Traffic Management) नहीं, बल्कि एक विवादित सोशल मीडिया वीडियो (Controversial Social Media Video) है। एक युवती (Young Women) द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में रणजीत सिंह पर उसे इंदौर बुलाने और होटल (Hotel) में ठहराने की पेशकश करने का आरोप लगाया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)


दरअसल वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला तेजी से तूल पकड़ने लगा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रणजीत सिंह ने भी एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि यह बात उन्होंने मजाक में कही थी। हालांकि, वायरल वीडियो और सार्वजनिक छवि को ध्यान में रखते हुए इंदौर ट्रैफिक विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। विभाग ने रणजीत सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

यह जांच क्राइम ब्रांच की एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया को सौंपी गई है। विभागीय जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर रणजीत सिंह के खिलाफ आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। रणजीत सिंह, जो अपने ट्रैफिक कंट्रोल के अनोखे डांसिंग स्टाइल की वजह से पूरे देश में चर्चित हुए थे, अब वो एक नई तरह की चुनौती का सामना कर रहे हैं। विभाग और आमजन में उनकी छवि पर इस प्रकरण का क्या असर पड़ेगा, यह जांच और उसके निष्कर्ष के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

Share:

  • नेपाल बार्डर से इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा चरस तस्कर

    Thu Sep 18 , 2025
    इंदौर। क्राइम ब्रांच ने नेपाल बार्डर से एक तस्कर को गिरफ्तार किया। उसे लेकर टीम इंदौर पहुंच गई है। वह इंदौर में कई लोगों को नेपाल से चरस लाकर सप्लाई करता था। पहले पकड़े गए एक आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसे पकड़ा। क्राइम ब्रांच ने कुछ दिन पहले चंदननगर के शाकिर को ढाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved