
- आज मायके में ही होगा अंतिम संस्कार
- लंदन से पति भी पत्नी को अंतिम विदाई देने पहुंचा
इंदौर। अहमदाबाद (Ahmedabad) विमान हादसे (plane crash) में जान गंवा देने वाली इंदौर (Indore) की बहू (daughter-in-law) के शव की 5 दिन बाद पहचान हो सकी है। आज इस बहू का अंतिम संस्कार उसके मायके में ही होगा। उसे अंतिम विदाई देने के लिए पति भी लंदन से लौट आया है।
अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 171 गत 12 जून को उस समय दुर्घटना का शिकार हो गई थी, जब विमान ने लंदन के लिए उड़ान भरी थी। इस विमान में सवार 242 यात्रियों में से 241 की मौत हो गई थी। इन यात्रियों में इंदौर की बहू हरप्रीत कौर होरा भी शामिल थीं। राजमोहल्ला निवासी हरप्रीत लंदन में आईटी कंपनी में काम करने वाले अपने पति से मिलने के लिए इस विमान से जा रही थीं। विमान हादसे के बाद से ही उनके सभी रिश्तेदार उनके घर पर आ गए थे। मायका और ससुराल दोनों ही स्थान पर रिश्तेदार पहुंच चुके थे। सरकार की ओर से हरप्रीत की पहचान के लिए डीएनए सैंपल ले लिया गया था। दावा किया गया था कि डीएनए की मैचिंग का काम 72 घंटे में कर लिया जाएगा, लेकिन यह काम 120 घंटे बाद जाकर हो सका। इस विमान में मृत व्यक्तियों के शवों को पहचानकर उनको परिवार को सौंपने का काम लगातार चल रहा है। इंदौर की बहू हरप्रीत कौर होरा का शव आज जाकर पहचाना जा सका। अब उनके परिजनों को शव सौंपने की प्रक्रिया अस्पताल में चल रही है। इंदौर की बहू का अंतिम संस्कार आज दोपहर में उसके मायके में ही किया जाएगा। बहू के निकट के रिश्तेदार हरितपाल होरा ने बताया कि आज दोपहर में शबरी कुटी अल्फा मॉल के पीछे से अंतिम यात्रा निकलेगी और थल तेज मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। पत्नी को अंतिम विदाई देने के लिए पति राबी भी लंदन से आ गया है। वह 1 साल से लंदन में आईटी कंपनी में काम कर रहा है। बहू के ससुराल पक्ष के लोग भी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं।