
शिकायत मिलने पर महिला एसडीएम ने की आकस्मिक जांच, कार्रवाई से खुश विद्यार्थियों ने जाहिर की खुशी भी
इंदौर। जनसुनवाई (Public hearing) में कलेक्टर (Collector) शिवम वर्मा (Shivam Verma) को शिकायत मिली कि सुखलिया स्थित आईटीआई (ITI) संस्था में ना सिर्फ अनियमितताएंं चल रही है, बल्कि दिव्यांग और मूकबधिरों के साथ अन्याय हो रहा है, जिसके चलते कलेक्टर ने एसडीएम प्रिया वर्मा पटेल को जांच करने को कहा, जिस पर कल उन्होंने संस्था का बिना सूचना दिए औचक निरीक्षण किया और विद्यार्थियों द्वारा की गई शिकायतें सही पाई। पढ़ाई की बजाय झाड़ू-पोछा, मैदान की सफाई जैसे कार्य विद्यार्थियों से करवाने के अलावा हर माह 500-500 रुपए की अवैध वसूली भी की जा रही थी और इन सब आरोपों के मौके पर ठोस प्रमाण भी मिले।
हर मंगलवार की जनसुनवाई में कलेक्टर ना सिर्फ जनता की समस्या सुनते हैं, बल्कि उनका निराकरण भी करवाते हैं। यही कारण है कि अब बड़ी संख्या में जनसुनवाई में पीडि़त पहुंचने लगे। अभी पिछले दिनों एक दिव्यांग छात्रा ने अपनी मां के साथ जनसुनवाई में आकर कलेक्टर वर्मा को सांकेतिक भाषा के जरिए सुखलिया के आईटीआई संस्थान में चल रही गंभीर गड़बडिय़ों की जानकारी दी थी, जिसके चलते गंभीरता से कलेक्टर ने इसकी जांच करने के निर्देश एसडीएम को दिए और कल प्रिया वर्मा सुखलिया स्थित संस्थान पहुंची और वहां के विद्यार्थियों से उन्होंने सांकेतिक भाषा में संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी। मौके पर पाया गया कि संस्था की गेस्ट फेकल्टी इंदिरा द्वारा गंभीर अनियमितताएं की जा रही है और विद्यार्थियों से पढ़ाई की बजाय झाड़ू-पोछा लगवाने, सफाई कराने के साथ अवैध वसूली भी की जा रही है। इन सभी के प्रमाण भी पाए गए, जिसके चलते एसडीएम ने गेस्ट फैकल्टी को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश भी दिए। विद्यार्थियों के साथ अमानवीय और अपमानजनक व्यवहार को गंभीर मानते हुए एसडीएम वर्मा ने संबंधित गेस्ट फैकल्टी को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए। साथ ही अन्य जिम्मेदार फैकल्टी के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई। संस्था प्रबंधन ने अपनी गलतियों को स्वीकार किया। एसडीएम वर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि एक सप्ताह के भीतर सभी व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया गया, तो संस्था के विरुद्ध और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने संस्था के प्रत्येक कक्ष, प्रयोगशाला और परिसर का निरीक्षण किया तथा शैक्षणिक और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को पूरी तरह सुधारने के निर्देश दिए। यह कार्रवाई कई घंटों तक चली। एसडीएम वर्मा ने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि उनकी सुरक्षा, सम्मान और न्याय सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved