
महापौर ने रखी महापौर परिषद की बैठक, अमृत योजना के टेंडर को मिलेगी मंजूरी
इंदौर। नगर निगम (Municipal council) द्वारा बीआरटीएस (BRTS) के कॉरिडोर (corridor) को तोडऩे के बारे में फैसला कर लिया जाएगा। इसके साथ ही सराफा की चौपाटी (Sarafa Chowpatty) को नए स्वरूप में लाने के बारे में भी फैसला होगा।
भार्गव ने बताया कि पिछले दिनों हमारे द्वारा सराफा बाजार में रात के समय लगने वाली चौपाटी को व्यवस्थित करने और वहां से जंक फूड तथा चाइनीस फूड की दुकानों को हटाने का फैसला लिया गया था। इस संबंध में एक कमेटी का गठन किया जाना है। सराफा बाजार के व्यापारियों, चौपाटी के व्यापारियों, नगर निगम और पुलिस विभाग के अधिकारियों को शामिल करते हुए इस कमेटी के गठन के लिए नाम निश्चित कर निगम आयुक्त को दे दिए गए हैं। कल आयोजित होने वाली महापौर परिषद की बैठक में इस बारे में भी फैसला होगा। इस बैठक के लिए तैयार की गई कार्य सूची में अमृत योजना के अंतर्गत मंजूर किए गए कामों के टेंडर को भी मंजूरी के लिए रखा जा रहा है। इसके साथ ही नगर निगम के पास एकत्र हो चुके कबाड़े को बेचने के बारे में भी फैसला होगा। निगम द्वारा 70 फीट की ऊंचाई तक आग को बुझाने वाली हाईड्रोलिक प्लेटफार्म मशीन को खरीदने की प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved