img-fluid

इंदौर: बीआरटीएस तोडऩे, सराफा की चौपाटी पर फैसला कल

September 25, 2025

महापौर ने रखी महापौर परिषद की बैठक, अमृत योजना के टेंडर को मिलेगी मंजूरी

इंदौर। नगर निगम (Municipal council) द्वारा बीआरटीएस (BRTS) के कॉरिडोर (corridor) को तोडऩे के बारे में फैसला कर लिया जाएगा। इसके साथ ही सराफा की चौपाटी (Sarafa Chowpatty) को नए स्वरूप में लाने के बारे में भी फैसला होगा।



यह फैसले कल आयोजित होने वाली महापौर परिषद की बैठक में लिए जाएंगे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा कल शुक्रवार को यह बैठक रखने का फैसला लिया गया है। इस बैठक के लिए आधिकारिक तौर पर सूचना आज दोपहर तक जारी की जाएगी। महापौर ने बताया कि इस बैठक में नगर निगम द्वारा बीआरटीएस कॉरिडोर को तोडऩे के लिए बुलवाए गए टेंडर को मंजूरी के लिए रखा जा रहा है। निगम द्वारा निश्चित की गई राशि से आधी राशि में राजगढ़ का ठेकेदार इस कार्य को करने के लिए तैयार हुआ है। महापौर परिषद की बैठक में इस टेंडर पर विचार किया जाएगा। यदि टेंडर को मंजूरी देने का फैसला हो जाता है तो दशहरा पर्व की बेला में इस कॉरिडोर को तोडऩे का काम शुरू हो जाएगा। ध्यान रहे कि राज्य सरकार द्वारा फैसला लिए जाने के बावजूद पिछले 6 महीने से इस कॉरिडोर को तोडऩे का काम अभी तक शुरू नहीं हो सका है। राजीव गांधी प्रतिमा से लेकर निरंजनपुर तक बने इस कॉरिडोर के कारण नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस कॉरिडोर के टूट जाने से इस पूरे क्षेत्र में यातायात सुगम हो जाने की उम्मीद है।

भार्गव ने बताया कि पिछले दिनों हमारे द्वारा सराफा बाजार में रात के समय लगने वाली चौपाटी को व्यवस्थित करने और वहां से जंक फूड तथा चाइनीस फूड की दुकानों को हटाने का फैसला लिया गया था। इस संबंध में एक कमेटी का गठन किया जाना है। सराफा बाजार के व्यापारियों, चौपाटी के व्यापारियों, नगर निगम और पुलिस विभाग के अधिकारियों को शामिल करते हुए इस कमेटी के गठन के लिए नाम निश्चित कर निगम आयुक्त को दे दिए गए हैं। कल आयोजित होने वाली महापौर परिषद की बैठक में इस बारे में भी फैसला होगा। इस बैठक के लिए तैयार की गई कार्य सूची में अमृत योजना के अंतर्गत मंजूर किए गए कामों के टेंडर को भी मंजूरी के लिए रखा जा रहा है। इसके साथ ही नगर निगम के पास एकत्र हो चुके कबाड़े को बेचने के बारे में भी फैसला होगा। निगम द्वारा 70 फीट की ऊंचाई तक आग को बुझाने वाली हाईड्रोलिक प्लेटफार्म मशीन को खरीदने की प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा।

Share:

  • इंदौर : पटाखा लाइसेंस के लिए जोर आजमाइश

    Thu Sep 25 , 2025
    भोपाल तक से आने लगी सिफारिश, एक लाइसेंस से होती है 10 लाख की कमाई इंदौर। कलेक्टर कार्यालय (Collector’s Office) में इन दिनों नए पटाखा लाइसेंस (firecracker license) हासिल करने के लिए दबाव-प्रभाव की राजनीति (Politics) जोरों पर चल रही है। भोपाल (Bhopal) से भी लाइसेंस जारी करने के लिए सिफारिश आना शुरू हो गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved