
इंदौर। जिला प्रशासन द्वारा चोइथराम मंडी में केवल प्याज की नीलामी करने की छूट दी गई है। इसको लेकर आज मंडी प्रशासन एवं थोक आलू-प्याज व्यापारियों की दोपहर में मीटिंग होगी। मीटिंग में मंडी प्रशासन के अधिकारियों द्वारा बताया जाएगा कि किस तरह से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए प्याज की नीलामी करना है।
आलू-प्याज थोक व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग ने बताया कि मंडी प्रशासन द्वारा जो नियम व शर्तें बताई जाएंगी, उनका पालन करते हुए नीलामी की जाएगी। आज शाम को किसानों से बात कर प्याज की गाडिय़ां बुलाई जाएंगी और कल से नीलामी की जाएगी। मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही सेनिटाइजर की भरपूर व्यवस्था की जाएगी। सभी व्यापारियों, किसानों और हम्मालों को मास्क लगाना अनिवार्य है। उल्लेखनीय है कि मंडी बंद होने के कारण किसी व्यापारी के पास माल नहीं है, इसलिए आज से मंडी नहीं खोली जा रही है। शाम को व्यापारियों से बात कर माल लाने के लिए कहा जाएगा, जिसके बाद कल से मंडी शुरू की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved