
इंदौर। इंदौर (Indore) के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र (Chhatripura Police Station Area) की एक होटल (Hotel) के बाहर से गुजरात (Gujrat) के व्यापारी (Businessman) का करोड़ों का सोना (Gold) लेकर उनका ड्राइवर (Driver) फरार हो गया। घटना के करीब 12 दिन बाद इंदौर क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। देर रात पुलिस ने आरोपी की तलाश में शहर और आसपास के इलाकों में छापे मारे गए।
View this post on Instagram
इंदौर क्राइम ब्रांच डीसीपी ने बताया की अहमदाबाद निवासी व्यापारी धर्मेंद्र भाई ने शिकायत दर्ज कराई है, कि उनका ड्राइवर मसरू रबारी निवासी बनासकांठा गुजरात 4 किलो 800 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया है। व्यापारी की अहमदाबाद में “अंकित गोल्ड ज्वेलरी” नाम से दुकान है। चोरी हुए सोने की कीमत 4 करोड़ 80 लाख रुपए बताई जा रही है। धर्मेंद्र भाई ने पुलिस को बताया कि 8 जुलाई को उनके कर्मचारी सौरभ ने ड्राइवर मसरू रबारी के साथ कार में जेवर लेकर अहमदाबाद से इंदौर के लिए सफर शुरू किया था।
उन्हें इंदौर के सोना-चांदी व्यापारियों को जेवर दिखाने थे। सौरभ ने रास्ते में लुनावाड़ा और संतरामपुर में व्यापारियों को माल दिखाया और फिर झाबुआ होते हुए देर शाम इंदौर पहुंचे। और शेविंग करवाने रुक गए वही जब शेविंग करवाकर वापस लौटे तो ड्राईवर गाड़ी सहित गायब था गायब होने की सूचना कर्मचारी सौरभ ने तुरंत मालिक धर्मेंद्र भाई को दी। इसके बाद व्यापारी ने स्थानीय पुलिस को जानकारी दी।करीब 12 दिन तक अपने स्तर पर तलाश करने के बाद मंगलवार को व्यापारी क्राइम ब्रांच पहुंचे और मामला दर्ज कराया। वही पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved