
इंदौर। सुबह-सुबह बच्चों को स्कूल ले जा रही वैन एटीएम बूथ (ATM booth) में जा घुसी। गनीमत रही कि बच्चों को मामूली चोटें ही आईं।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा (accident) अन्नपूर्णा क्षेत्र (Annapurna area) में हुआ। दरअसल एक स्कूली वैन (school van) एकाएक बेकाबू होते हुए सडक़ किनारे बने एटीएम बूथ में जा घुसी। वैन में बच्चे सवार थे, जिन्हें वहां मौजूद लोगों ने बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि वैन को राजेश धनोतिया नामक ड्राइवर चला रहा था। संभवत: सुबह-सुबह उसे झपकी लगी होगी और वैन बूथ में घुस गई। घटना की सूचना मिलने पर बच्चों के पैरेंट्स भी मौके पर पहुंचे और बच्चों को लेकर चले गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved